होली के कारण 15 मार्च को CBSE बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाने वाले छात्रों को दोबारा Exam का मौका, अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
दिल्ली, भदैनी मिरर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा को लेकर नोटिस जारी किया है. 15 मार्च से आयोजित होने वाली कक्षा 12वीं की हिंदी कोर/हिंदी ऐच्छिक में होली के कारण शामिल न हो पाने वाले छात्रों के लिए अलग से मौका देगी. इसके साथ ही सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं की पवित्रता बनाए रखते हुए छात्रों के कल्याण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है
सीबीएसई ने कहा है कि देश के अधिकांश हिस्सों में होली का त्यौहार 14 मार्च को मनाया जाएगा, लेकिन कुछ स्थानों पर, या तो उत्सव 15 मार्च को या 15 मार्च तक चलेगा. ऐसे में छात्रों के सामने आने वाली बाधाओं को देखते हुए, सीबीएसई ने निर्णय लिया गया है कि ऐसे छात्रों को उन छात्रों के साथ परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा, जिनके लिए बोर्ड की नीति के अनुसार विशेष परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसके तहत राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाती है.
सीबीएसई बोर्ड ने प्रेस नोट में लिखा कि परीक्षाओं की तिथि 3 महीने पहले घोषित करके एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस निर्णय का उद्देश्य छात्रों को अपने अध्ययन कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से योजना बनाने के लिए पर्याप्त समय प्रदान करना था. इस सक्रिय कदम से छात्रों को अपने समय का बेहतर प्रबंधन करने और अपनी पढ़ाई को अधिक व्यवस्थित और कुशल तरीके से करने में मदद मिली.
अखिलेश ने उठाए परीक्षा तिथि पर सवाल
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि होली के अगले दिन ही सीबीएसई बोर्ड के एग्ज़ाम की तारीख़ निश्चित करने से पहले बोर्ड को चार बार सोचना चाहिए था. देश-प्रदेश में ऐसे कई शहर हैं जहाँ रंग-पानी की होली 2 दिन मनाई जाती है. ऐसे में छात्राओं और छात्रों का सेंटर तक पहुंचना कितना कठिन और अभिभावकों के लिए कितना चिंताजनक होगा, ये बात परिवार वाले ही समझ सकते हैं. वैसे तो भाजपा सरकार एक-एक दिन और वार का राजनीतिक गणित लगाकर चलती है परंतु जहाँ जनता और समाज की व्यावहारिक समस्याओं की बात आती है तो कैलेंडर भूल जाती है. परिवार वाला कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!