{"vars":{"id": "125128:4947"}}

भारतीय वोटर लिस्ट में फोटो देखकर बोलीं ब्राजील की मॉडल लरीसा नेरी— “यह सब कॉमेडी है”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई थी तस्वीर, कहा—‘यह कौन है?’  

 

ब्राजील की मॉडल ने भारत में अपनी फोटो का इस्तेमाल देखकर जताई हैरानी, बोलीं—‘मेरा भारत की राजनीति से कोई संबंध नहीं’  

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ब्राजील की मॉडल लरीसा नेरी (Larissa Nery) का नाम भारत की राजनीति में छा गया है। बुधवार को राहुल गांधी ने एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए सवाल किया—“यह कौन है?” इसके बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया और तस्वीर में नजर आ रही महिला की पहचान को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं।  

जल्द ही पता चला कि तस्वीर में दिखाई दे रही महिला कोई भारतीय मतदाता नहीं, बल्कि ब्राजील की हेयरड्रेसर और डिजिटल इन्फ्लुएंसर लरीसा नेरी हैं। वह ब्राजील के बेलो होरिजोन्टे शहर में रहती हैं और वहां अपना सैलून चलाती हैं।  

द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, लरीसा नेरी ने बताया कि वह कभी भी ब्राजील से बाहर नहीं गईं, और भारत की राजनीति या चुनावों से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- “मुझे लगता है यह सब कॉमेडी है। किसी ने वोटर को ठगने के लिए मेरी तस्वीर का ऐसे इस्तेमाल किया, जैसे मैं भारतीय हूं। क्या आपको यकीन हो रहा है? हम किस तरह के पागलपन में जी रहे हैं!”  

नेरी ने सोशल मीडिया पर भी मज़ाकिया अंदाज में लिखा कि वह अब “भारत में रहस्यमयी ब्राजीलियन मॉडल” के नाम से फेमस हो गई हैं।  

कैसे पहुंची तस्वीर भारतीय वोटर लिस्ट तक

रिपोर्ट के अनुसार, यह तस्वीर साल 2017 में ब्राजील के फोटोग्राफर मेथियर फरेरो ने खींची थी। उन्होंने बताया कि तस्वीर को एक स्टॉक फोटो वेबसाइट पर अपलोड किया गया था, जहां से कोई भी व्यक्ति इसे डाउनलोड कर सकता था।  
लरीसा ने बताया कि यह फोटो उन्होंने अपने एक दोस्त की मदद के लिए खिंचवाई थी और फोटोग्राफर ने इसे ऑनलाइन इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी। यही वजह है कि यह तस्वीर दुनिया भर की हजारों वेबसाइट्स पर दिखाई देती रही।  

फोटोग्राफर फरेरो ने कहा कि इस विवाद के बाद कुछ लोगों ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक करने की कोशिश भी की। उन्होंने बताया, “लोगों को शायद यह समझ नहीं आया कि फोटो फ्री प्लेटफॉर्म से ली गई है।”  

वायरल के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा

भारत में यह मामला तेजी से वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे “वोटर लिस्ट की गड़बड़ी” बताते हुए चुनाव आयोग से सफाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स ने लरीसा के बयानों पर मजाकिया प्रतिक्रियाएं दी हैं।  
राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवाल के बाद अब यह मामला राजनीतिक रंग भी ले चुका है। कांग्रेस इसे मतदाता सूची में अनियमितता का उदाहरण बता रही है, जबकि भाजपा नेता इसे “डिजिटल भ्रम फैलाने की कोशिश” करार दे रहे हैं।