बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा: कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी में टक्कर, 6 की मौत, कई घायल – रेस्क्यू जारी
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम बड़ा रेल हादसा हुआ। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 6 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं। मौके पर रेलवे के अधिकारी बचाव कार्य में जुटे हैं।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक भीषण रेल हादसा हुआ। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर में अब तक 6 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब कोरबा पैसेंजर ट्रेन बिलासपुर की ओर जा रही थी और सामने से आ रही मालगाड़ी से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
रेस्क्यू टीमों ने घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया है। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में प्रशासन की मदद की। फिलहाल रेलवे ने आपात स्थिति घोषित कर दी है और हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हादसे के पीछे संभावित मानवीय त्रुटि या सिग्नल फेलियर की जांच की जा रही है। वहीं, रेलवे प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है ताकि अन्य यात्रियों को परेशानी न हो।
हादसे के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। राहत कार्य देर रात तक जारी रहेगा।
(खबर अपडेट की जा रही है)