सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत : CBI को नहीं मिला सबूत, दिल्ली की अदालत ने बंद किया केस
दिल्ली सरकार में पूर्व लोक निर्माण मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनके खिलाफ CBI द्वारा दायर एक मामले में क्लोजर रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि इस केस में किसी भी तरह का पुख्ता सबूत नहीं मिला है, इसलिए केस को बंद किया जा रहा है।
कोर्ट ने साफ किया कि कई सालों तक चली जांच के बावजूद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (POCA) 1988 या किसी अन्य आपराधिक कानून के तहत आरोप लगाने लायक कोई सबूत नहीं मिले। सिर्फ संदेह के आधार पर किसी को आरोपी नहीं ठहराया जा सकता। कोर्ट ने यह भी कहा कि मामले में आपराधिक साजिश का कोई प्रमाण नहीं मिला और प्रस्तुत तथ्यों से आगे की कोई कानूनी कार्रवाई बनती नहीं दिखती।
यह मामला दिल्ली सरकार के PWD विभाग में पेशेवरों की भर्ती में कथित गड़बड़ियों को लेकर था। इस पर दिल्ली की विजिलेंस डिपार्टमेंट ने 29 जुलाई 2019 को FIR दर्ज करवाई थी, जिसे बाद में CBI ने अपने हाथ में लिया।
AAP ने जताई खुशी, BJP पर हमला
सत्येंद्र जैन को राहत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,
"केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए फर्जी और निराधार CBI केस अब अदालतों में एक-एक कर धराशायी हो रहे हैं। इतने सालों की जांच के बावजूद CBI को भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला और आज कोर्ट ने केस को बंद कर दिया।"
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी झूठे आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी के नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश करती है। जब केजरीवाल सरकार के मंत्रियों पर झूठे केस लगते हैं तो BJP जोर-शोर से प्रचार करती है, लेकिन आज की स्थिति में उन्हें सत्येंद्र जैन और उनके परिवार से माफी मांगनी चाहिए।