{"vars":{"id": "125128:4947"}}

पेंशन स्किम में 1 अक्टूबर से हो रहा बड़ा बदलाव: अब 100% इक्विटी निवेश की सुविधा, मिलेगा जबरदस्त फायदा

गैर-सरकारी क्षेत्र के सब्सक्राइबर्स को मल्टिपल स्कीम फ्रेमवर्क का लाभ, निवेश में मिलेगा लचीलापन और बेहतर रिटर्न की संभावना

 

भदैनी मिरर,डेस्क। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में एक बड़ा बदलाव 1 अक्टूबर 2025 से लागू होने जा रहा है। अब गैर-सरकारी क्षेत्र के सब्सक्राइबर्स को निवेश में अधिक लचीलापन और विकल्प मिलेंगे। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा जारी अधिसूचना के तहत निवेशकों को मल्टिपल स्कीम फ्रेमवर्क (MSF) का लाभ मिलेगा। इसके तहत सब्सक्राइबर्स अपने फंड का 100% हिस्सा इक्विटी में निवेश कर सकते हैं, जो पहले संभव नहीं था।

मल्टिपल स्कीम फ्रेमवर्क का फायदा

नई व्यवस्था के तहत एक ही PAN पर अलग-अलग केंद्रीय रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसियों (CRAs) में कई स्कीमें रखी जा सकेंगी। पहले एक टियर में केवल एक ही स्कीम की अनुमति थी, लेकिन अब निवेशकों को विविध विकल्प मिलेंगे। इससे वे अपने निवेश को अलग-अलग जोखिम प्रोफाइल और लक्ष्यों के आधार पर मैनेज कर सकते हैं।

अनुकूलित योजनाएँ और जोखिम विकल्प

PFRDA ने पेंशन फंड्स को यह अनुमति दी है कि वे डिजिटल इकॉनमी वर्कर्स, स्वयं-रोजगार वाले प्रोफेशनल्स और कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए विशेष योजनाएँ लाएँ। प्रत्येक स्कीम में कम से कम दो वेरिएंट होंगे—

  1. मॉडरेट रिस्क विकल्प
  2. हाई रिस्क विकल्प, जिसमें 100% तक इक्विटी में निवेश की अनुमति होगी।

इसके अतिरिक्त, फंड चाहें तो लो रिस्क विकल्प भी प्रदान कर सकते हैं।

स्विचिंग और एग्जिट नियम

MSF के तहत निवेशक वेस्टिंग पीरियड के दौरान स्कीम बदल सकते हैं। लेकिन स्कीमों के बीच स्विचिंग केवल तभी संभव होगी जब निवेशक ने कम से कम 15 साल का वेस्टिंग पीरियड पूरा कर लिया हो या सामान्य एग्जिट की प्रक्रिया अपनाई हो।

निवेश में विविधता और स्वतंत्रता

इस बदलाव से निवेशकों को अपने पेंशन फंड को जीवन के विभिन्न लक्ष्यों के अनुरूप व्यवस्थित करने की सुविधा मिलेगी। वे अपनी जोखिम क्षमता और निवेश रणनीति के अनुसार अलग-अलग स्कीमों में योगदान कर सकते हैं, जिससे दीर्घकालिक वित्तीय सुरक्षा और बेहतर रिटर्न का मार्ग खुलता है।

क्या बदलेगा 1 अक्टूबर से?

  • कई CRAs में एक से अधिक स्कीम मैनेज करने की सुविधा
  • अलग-अलग समूहों के लिए अनुकूलित योजनाएँ
  • मॉडरेट और हाई रिस्क वेरिएंट में निवेश विकल्प
  • इक्विटी में 100% तक निवेश की अनुमति
  • विविध निवेश रणनीतियों से जोखिम संतुलन

इस बदलाव से NPS निवेशकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और सेवानिवृत्ति की योजना को अधिक प्रभावी बनाने का अवसर मिलेगा।