{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बंगलुरू से वाराणसी आ रहे विमान के कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश, 9 यात्रियों से पूछताछ

बंगलूरू के रहनेवाले हैं सभी यात्री,  एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जारी किया बयान

 

सीआईएसएफ और एसटीएफ ने बंद कमरे में यात्रियों से की पूछताछ

वाराणसी, भदैनी मिरर। बंगलूरू से वाराणसी जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान में सोमवार को बड़ी घटना हुई। फ्लाइट में सवार एक यात्री ने विमान के कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। यात्री ने सही पासकोड भी डाला पर कैप्टन ने अपहरण की आशंका से दरवाजा नहीं खोला। यह घटना उस समय हुई जब विमान उड़ान भर चुका था। इस घटना के बाद यात्रियों में तरह-तरह की आशंकाएं व्याप्त रहीं।

बताया गया है कि एआई एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-1086 ने सोमवार को बंगलूरू एयरपोर्ट से सुबह 8 बजे उड़ान भरी थी। इस दौरान एक यात्री अपनी सीट से उठकर कॉकपिट के दरवाजे के पास पहुंचा और उसे खोलने की कोशिश करने लगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शख्स आठ अन्य लोगों के साथ सफर कर रहा था। बाद में फ्लाइट की सुरक्षित वाराणसी में लैंडिंग हुई और उस व्यक्ति के साथ उसके आठ साथियों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के हवाले कर दिया गया। सभी से काफी देर तक गहन पूछताछ हुई। सभी यात्री बेंगलुरू के रहनेवाले हैं और वह वाराणसी दर्शन पूजन के लिए आ रहे थे। हालांकि सर्तकता की दृष्टि से वाराणसी एसटीएफ की टीम भी पहुंची और पकड़े गए यात्रियों से पूछताछ की।

घटना के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस घटना पर बयान जारी किया। विमानन कंपनी ने कहा कि फ्लाइट में किसी भी सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ था। बयान में कहा गया, “हमें इस घटना को लेकर आईं मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी है। एक यात्री टॉयलेट (लैवेटरी) की खोज करता हुआ कॉकपिट के एंट्री एरिया में घुस गया। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सुरक्षा मानक का उल्लंघन नहीं हुआ। इस मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। 

डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि बंगलूरू से शिवकुमार सहित कुल 9 व्यक्तियों का एक समूह वाराणसी में मंदिर दर्शन आदि के उद्देश्य से इस फ्लाइट में सवार हुआ था। फ्लाइट के दौरान इनमें से एक यात्री द्वारा वॉशरूम के पास स्थित कोड मशीन में कोड डालकर खोलने का प्रयास किया गया। इस घटना के संबंध में सुरक्षा एजेंसियाँ पूछताछ कर रही हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया है कि ये सभी यात्री पहली बार विमान में यात्रा कर रहे थे। उक्त व्यक्ति वॉशरूम का उपयोग करना चाहता था। दरवाजे के समीप स्थित मशीन पर उसने वॉशरूम का एंट्री मैकेनिज्म समझ कर अनजाने में एक बटन दबा दिया। कॉकपिट का कोड भी केवल एक अंकीय (single digit) था। कॉकपिट का दरवाजा खुला नहीं था। अब तक की जांच में यात्रियों के पास या उनके सामान से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पूछताछ जारी है। प्राप्त जानकारी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।