{"vars":{"id": "125128:4947"}}

चलती अमृतसर-सहरसा गरीब रथ में लगी आग, तीन एसी डिब्बे जलकर खाक

फतेहगढ़ साहिब के पास सरहिंद स्टेशन के नजदीक हुआ हादसा, दमकल ने समय रहते आग पर पाया काबू; शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका

 
फतेहगढ़ साहिब। अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12204) में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब चलते सफर में अचानक एसी कोच में आग लग गई। हादसा फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास ब्राह्मणमाजरा इलाके में हुआ। देखते ही देखते आग ने तीन डिब्बों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही नगर कौंसिल सरहिंद के दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल ट्रेन को रोककर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के एसी डिब्बे G19 (223125/C) में सबसे पहले धुआं उठने लगा और कुछ ही मिनटों में आग भड़क गई। आसपास के दो अन्य कोच भी इसकी चपेट में आ गए। समय रहते डिब्बों को ट्रेन के बाकी हिस्सों से अलग कर दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
एक महिला यात्री झुलसी
आग बुझाने और यात्रियों के सामान निकालने के दौरान एक महिला यात्री झुलस गई। उसे तुरंत सिविल अस्पताल, फतेहगढ़ साहिब में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रभावित डिब्बे इलेक्ट्रिक पैनल वाले कोच के समीप थे। घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और स्थिति अब नियंत्रण में है।
रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और फायर विभाग की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।