’अखंड ज्योति’ की आग से बुझ गया घर का चिराग, शोरूम मालिक की मौत; पत्नी और बेटी की हालत गंभीर
इंदौर लसूड़िया थाना क्षेत्र में अल सुबह हुई घटना, धुआं निकलने के लिए मकान में नही थे पर्याप्त स्थान
दम घुटने से हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में ’अखंड ज्योति’ से तीन मंजिला इमारत में ऐसी आग लगी कि शोरूम मालिक प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत हो गई और पत्नी व बेटी की हालत गंभीर है। लसूड़िया थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह 5 बजे जब आग लगी तब परिवार कमरे में सो रहा था।
जानकारी के अनुसार इमारत के निचले तलों पर चारपहिया वाहन निर्माता कंपनी का शोरूम है। यह प्रवेश अग्रवाल का ही है। तीसरी मंजिल पर पेंटहाउस में शोरूम के मालिक प्रवेश अग्रवाल का परिवार रहता है। पता चला कि अग्रवाल के घर के देवस्थान में अखंड ज्योति जल रही थी। इस दीपक के जरिए घर में आग लगी और धीरे-धीरे पूरे घर में धुआं भर गया। उसमें इसमें रहने वाले लोगों का दम घुटने लगा। घटना के समय प्रवेश अग्रवाल पत्नी और दो नाबालिग बेटियों के साथ घर में सो रहे थे। धुआं इस कदर भर गया था कि गृहस्वामी प्रवेश अग्रवाल की मौत हो गई है। पुलिस का मानना है कि प्रवेश अग्रवाल की मौत दम घुटने से हुई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जबकि प्रवेश अग्रवाल की बड़ी बेटी निजी अस्पताल में भर्ती है। परिवार के बाकी दो सदस्य सुरक्षित हैं। अग्रवाल कांग्रेस से जुड़े थे। उनके निधन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ और पार्टी के अन्य नेताओं ने शोक जताया है। उधर, आग लगने की सूचना पर पहुचे फायर ब्रिगेड के एएसआई ने बताया कि मौके पर धुआं और आग फैल गया था। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। घर में काफी धुआं भरने से प्रवेश अग्रवाल का दम घुट गया जिससे मौत हो गई। फायर ब्रिगेड कर्मी जब उनके पास पहुंचे तो वह बेदम हो चुके थे। हालांकि मौका देखने से लगा कि प्रवेश वर्मा ने पहले अपनी दोनों बेटियों को घर से बाहर निकालने की भरसक कोशिश की। पेंटहाउस में धुआं बाहर निकलने के पर्याप्त स्थान नहीं थे।