{"vars":{"id": "125128:4947"}}

हरियाणा के IPS पूरण कुमार मामले में नया मोड़, अब ASI संदीप ने भी गोली मारकर कर ली खुदकुशी

7 अक्टूबर को आला अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर IPS पूरण कुमार ने गोली मारकर कर ली थी खुदकुशी

 

संदीप कुमार की मौत उसी तरह हुई, पास से मिले पत्र में पूरण कुमार पर लगाये गये है गंभीर आरोप

हरियाणा। हरियाणा के IPS पूरण कुमार की गोली मारकर खुदकुशी मामले को लेकर एक ओर अफसरशाही में हड़कम्प मचा और सियासत का पारा हाई है वहीं अचानक इस घटना में नया मोड़ आ गया है। अब रोहतक-साइबर सेल में तैनात ASI संदीप लाठक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। संदीप लाठक ने तीन पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज भी छोड़ा है। इसमें उन्होंने आईपीएस वाई पूरण कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, फोरेंसिक टीम पहुंची। अब इस नये घटनाक्रम को लेकर चर्चा है कि पूरन कुमार की मौत के एक हफ्ते हो चुके। यदि वह भ्रष्टाचारी या जो कुछ भी रहे तो इतने दिन बाद एएसआई का खुदकुशी करना और पूरण कुमार के खिलाफ सुसाइड नोट छोड़ना संदेहास्पद लग रहा है।

मृतक संदीप लाठक साइबर सैल के इंचार्ज थे। उन्होंने अपने तीन पेज के सुसाइड नोट में आईपीएस वाई पूरन कुमार को भ्रष्टाचारी अफसर बताया है। लिखा कि उसके खिलाफ बहुत से सबूत मौजूद है और गिरफ्तारी के डर से ही आईपीएस ने सुसाइड किया। यह भी आरोप लगाया कि वाई पूरण कुमार ने जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को हाईजैक किया। इसलिए मैं अपनी शहादत देकर जांच की मांग कर रहा हूं। इस भ्रष्टाचारी परिवार को न छोड़ा जाय। आपको बता दें कि आईपीएस पूरण कुमार ने 7 अक्टूबर को अपने आवास पर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में हरियाणा के डीजीपी समेत दस से अधिक अधिकारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इस मामले में आरोपित अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। इसी दौरान एएसआई संदीप लाठक की खुदकुशी कर ली।

संदीप के यहां से बरामद पत्र में लिखा है कि भ्रष्टाचार के मामले में पूरण कुमार के गनमैन को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की जांच एएसआई संदीप कुमार ही कर रहे थे। लेकिन उन्होंने भी खुदकुशी कर ली है। इस घटना के बाद संदेह की नजरें भी घूमने लगी हैं। आईपीएस पूरण कुमार की खुदकुशी के बाद आईएएस संदीप की खुदकशी ने कई सवाल खड़े कर दिये। यह किसी हॉरर फिल्म की कहानी की तहर लग रही है। आईपीएस पूरण कुमार खुदकुशी मामले में जुड़े लोगों का कहना है कि इस प्रकरण की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। क्योंकि दोनों घटनाओं पर रहस्य और संदेह के बादल छाये हुए हैं। एएसआई संदीप लाठक का शव लाढ़ौत गांव के खेत मे बने कमरे में मिला। वहीं से सुसाइड नोट और पिस्तौल बरामद की गई है। संदीप लाठर ने आईपीएस वाई पूरण कुमार के साथ तैनात सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था और इस मामले की जांच कर रहे थे। वहीं आईपीएस की आईएएस पत्नी का आरोप है कि रोहतक वाले भ्रष्टाचार के केस में पूरण कुमार को फंसाने की साजिश रची गई थी। उसी साजिश के तहत सुशील कुमार को शराब कारोबारी से महीना लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। साजिशें अब भी जारी हैं।