मंदसौर में टला बड़ा हादसा, सीएम मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी आग, वीडियो वायरल
मंदसौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को गांधी सागर अभ्यारण्य पहुंचे थे, जहां वे हॉट एयर बैलून एक्टिविटी का जायजा ले रहे थे। इसी दौरान अचानक बैलून के निचले हिस्से में आग लग गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सीएम को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
कलेक्टर ने दी सफाई
मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा मानकों में कोई लापरवाही नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री केवल बैलून देखने पहुंचे थे। दरअसल, हॉट एयर बैलून को उड़ान भराने के लिए इसके अंदर हवा को गर्म किया जाता है। यह सामान्य प्रक्रिया है और इसमें सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया। कलेक्टर ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें।
मुख्यमंत्री का बयान
घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मैं गांधी सागर पर्यटन स्थल पर हॉट एयर बैलून देखने आया था। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती अद्भुत है। आज हवा की रफ्तार तेज थी, जिसके कारण बैलून सामान्य रूप से ऊपर नहीं उठ सका। ऐसे हालात में पर्यटकों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है।"
हॉट एयर बैलून का संचालन करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि घटना के समय हवा की गति करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी। तेज हवाओं के कारण बैलून संतुलन नहीं बना सका और नीचे के हिस्से में आग लग गई। हालांकि, समय रहते आग बुझा ली गई और बड़ा हादसा टल गया।