{"vars":{"id": "125128:4947"}}

महिला के गर्भ में पल रहा बच्चा भी निकला प्रेग्नेंट! सोनोग्राफी रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी हैरान

 

दिल्ली, भदैनी मिरर। महाराष्ट्र में एक महिला के गर्भ में एक भ्रूण पल रहा था. यह मामला तब उजागर हुआ जब महिला जांच के लिए बुलढाणा के जिला महिला अस्पताल पहुंची. चूंकि महिला 9 महीने की प्रेग्नेंट थी, तो चिकित्सकों ने सोनोग्राफी जांच बारीकी से की तो यह चौंकाने वाली बात सामने आई.

महिला नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंची तो स्त्री रोग विशेषज्ञ और सोनोग्राफी विशेषज्ञ डॉ. प्रसाद अग्रवाल ने जांच की. 32 वर्षीय महिला 9 माह की प्रेग्नेंट थी. सोनोग्राफी करते समय चिकित्सक ने पाया कि उसके अजन्मे बच्चे के पेट भी एक भ्रूण पल रहा है. चिकित्सक ने बताया कि हमने पिछले सोनोग्राफी में यह नहीं पाया था. क्योंकि यह दुर्लभतम स्थिति है.

चिकित्सक डॉक्टर प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि इस विषय पर उन्होंने अन्य कई चिकित्सकों से चर्चा की उसके बाद इस बात की पुष्टि हो सकी. महिला के अजन्मे बच्चे के अंदर भ्रूण विकसित नहीं हो रहा था, तो उसे इलाज के लिए बाल रोग विभाग छत्रपति संभाजी नगर रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि दुनिया में ऐसे 100-200 मामले हैं जो बच्चे के जन्म के बाद ही सामने आए. भारत में, ऐसे मुश्किल से 10-15 मामले हैं.