{"vars":{"id": "125128:4947"}}

ऑपरेशन सिंदूर के जाबाजों को बड़ा सम्मान, भारतीय वायुसेना के 9 अधिकारी वीर चक्र से होंगे सम्मानित

15 अगस्त की पूर्व संध्या पर वीर चक्र सम्मान का ऐलान, भारतीय वायुसेना ने मार गिराए थे छह पाकिस्तानी विमान

 

नई दिल्ली, भदैनी मिरर। भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अदम्य साहस और वीरता का प्रदर्शन करने वाले भारतीय वायुसेना के 9 अधिकारियों को वीर चक्र से सम्मानित करने का ऐलान किया है। 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर यह घोषणा की गई। वीर चक्र भारत का तीसरा सबसे बड़ा सैन्य सम्मान है, जो धरती, जल और आकाश में दुश्मन के खिलाफ असाधारण शौर्य दिखाने पर प्रदान किया जाता है।

ऑपरेशन सिंदूर में दिखाया था दम

बीते मई माह में भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त कार्रवाई की थी। इस दौरान भारतीय वायुसेना के इन अधिकारियों ने आतंकियों के गढ़ माने जाने वाले मुरीदके और बहावलपुर जैसे हेडक्वार्टर को भी तबाह कर दिया था।

पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया

वायुसेना के मुताबिक, इस कार्रवाई में कम से कम छह पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया। साथ ही पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर उसकी सैन्य क्षमता को गहरा नुकसान पहुंचाया गया। इस कार्रवाई ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।

देश का गर्व, जाबाजों को सलाम

वीर चक्र सम्मान पाने वाले इन 9 जाबाज अधिकारियों में लड़ाकू पायलट भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सुरक्षा के लिए मिशन को अंजाम दिया। यह सम्मान न केवल उनकी वीरता को मान्यता देता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा भी देता है।