प्रतिबंधित वन्य जीव तोते और राष्ट्रीय पक्षी मोर की तस्करी कर ले जा रहे थे आसनसोल, 4 तस्कर गिरफ्तार
STF टीम ने इनोवा कार से बरामद किये 245 तोते व 12 राष्ट्रीय पक्षी मोर
राजातालाब थाना क्षेत्र के रखौना चौराहा से हुई गिरफ्तारी, पश्चिम बंगाल, कौशाम्बी और प्रयागराज के है तस्कर
कौशाम्बी के पंकज से 100, 200 और 500 में खरीदते थे वन्यजीव, पहले भी कर चुके हैं तस्करी
वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी एसटीएफ (STF) की टीम ने शुक्रवार की रात अंतरराज्यीय स्तर पर प्रतिबंधित वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह के कार सवार 4 तस्करों को 245 तोते व 12 राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे स्थित रोड रखौना चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये तस्करों में मोहम्मद वसीम उर्फ अरमान वर्धमान (पश्चिम बंगाल) जिले के आसनसोल रेल पार्क ओके रोड का निवासी है। इसके अलावा मोहम्मद अयूब वर्धमान जिले के दुबराज हैरोडांगा मोहल्ले का, नितेश दिवाकर कौशाम्बी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के कसेंद्रा गांव का और अमन कुमार प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर तेवारा का निवासी है। एसटीएफ ने इनकी कार की डिग्गी से 245 तोते व 12 राष्ट्रीय पक्षी मोर बरामद हुए। टीम ने इनकी इनोवा कार को कब्जे में ले लिया है। प्रतिबंधित तोते और मोरों को पिंजरों में रखा गया था।
एसटीएफ को प्रतिबन्धित राष्ट्रीय पक्षी (तोता एवं मोर) की तस्करी करने वाले गैंग की गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। आरोपितों की धर-पकड़ के लिए अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ सत्यसेन यादव के पर्यवेक्षण में कार्यवाही की जा रही थी। शुक्रवार को टीम को सूचना मिली कि प्रयागराज व कौशाम्बी से संरक्षित और राष्ट्रीय पक्षी की तस्करी करने वाले 4 लोग इनोवा कार से प्रयागराज-वाराणसी के रास्ते आसनसोल पश्चिम बंगाल जा रहे है। इसके बाद निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में एसआई वीरेन्द्र सिंह यादव, मुख्य आरक्षी प्रभात कुमार, नीरज मिश्रा, विजेन्द्र नाथ राय और शशांक सिंह की टीम ने वन विभाग वाराणसी की टीम को साथ लिया।
टीम रखौना चौराहा पहुंची। जैसे ही कार आई टीम ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया। चारो कार सवार तस्कर पकड़ लिये गये। पूछताछ में वशीम उर्फ अरमान ने बताया कि नितेश दिवाकर की इनोवा गाड़ी 9,000 रूपये में किराये पर बुक किया था। प्रतिबन्धित पक्षी (मोर) कौशाम्बी निवासी पंकज से 500 रूपये में और तोता 100 से 200 रूपये में खरीदकर आसनसोल ले जाते हैं। वहां छोटे व्यापारियों को प्रति तोता 400 से 500 रूपये में और प्रति मोर को 2500 से 3000 में बेचता है। इसके पहले भी वह कई बार पंकज से तोता, मोर और अन्य जीवों को खरीदकर ले जा चुका है। इस काम में इसका मुख्य सहयोगी आयूब है। इन तस्करों के खिलाफ प्रभागीय वनाधिकारी वाराणसी रेंज में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम यथा संशोधित 1972 की धारा 2, 9, 11, 39, 48बी, 49बी, 50/51 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 यथा संशोधित की धारा 57 में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।