बस हादसा: सिरमौर में निजी बस खाई में गिरी, 12 की मौत, 33 घायल
पीएम ने मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की, कुपवी से शिमला जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त
सिरमौर। सिरमौर जिले के हरिपुरधार में शुक्रवार दोपहर एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कुपवी से शिमला जा रही बस करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत हुई, जबकि 33 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चलाया जा रहा है।
घायलों का इलाज
घायलों को घटनास्थल से निकालकर हायर संगड़ाह, ददाहू और नाहन के अस्पतालों में भेजा गया। मेडिकल कॉलेज नाहन में गंभीर रूप से घायल मरीजों के इलाज की पूरी तैयारी की गई है। कुछ घायलों को राजगढ़ और ददाहू के अस्पतालों में भी रेफर किया गया।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने घटना पर शोक जताया और घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने और घायलों के इलाज को सर्वोत्तम बनाने का निर्देश दिया। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने भी दुख व्यक्त किया और राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग सुनिश्चित किया।
बस में सवार लोग
जानकारी के अनुसार, बस में कुल 45 यात्री सवार थे। घटना की भयावहता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि बस के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोग घायल यात्रियों की मदद कर उन्हें सड़क तक लेकर आए।
पीएम मोदी की सहायता राशि की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की। पीएम मोदी ने मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।