{"vars":{"id": "125128:4947"}}

पश्चिम बंगाल में बस और ट्रक की जोरदार टक्कर : गंगासागर से लौट रहे बिहार के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 30 से ज्यादा घायल

 

पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में 15 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें 10 तीर्थयात्रियों की जान चली गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी यात्री बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर फागुपुर के पास उस समय हुआ, जब गंगासागर से लौट रही बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई।

जानकारी के मुताबिक, बस में कुल 45 यात्री सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे। श्रद्धालु गंगा स्नान कर बिहार वापस लौट रहे थे। अचानक खड़े ट्रक से बस के टकराने से उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री अंदर फंस गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 2 महिलाओं और 8 पुरुषों की मौत हो गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस के जरिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज और नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से बस और ट्रक को अलग किया तथा फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक का बिना चेतावनी खड़ा होना और बस की तेज रफ्तार, इस दर्दनाक हादसे की मुख्य वजह हो सकती है। पुलिस अब मामले की जांच और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है।