{"vars":{"id": "125128:4947"}}

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता,10 नक्सली ढेर

 

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को एक बड़ा ऑपरेशन चलाया, जिसमें 10 नक्सलियों को मार गिराया गया. इस मुठभेड़ में एक प्रमुख नक्सली लीडर मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण भी मारा गया, जिसे संगठन का एक बड़ा चेहरा माना जाता था. रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने इस एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है.

सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को नक्सल विरोधी अभियान में एक बहुत बड़ी सफलता माना जा रहा है.

नारायणपुर में 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

इसी बीच, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में भी सुरक्षाबलों को एक और कामयाबी मिली. यहां 16 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली निचले स्तर के कैडर थे. ये सभी जनताना सरकार, चेतना नाट्य मंडली और माओवादियों की पंचायत मिलिशिया जैसी नक्सली इकाइयों से जुड़े हुए थे.