{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी कैंट स्टेशन का डीआईजी ने किया निरीक्षण, बोले- क्राउड रेग्यूलेट पर हमारा फोकस

 

वाराणसी, भदैनी मिरर । महाकुंभ-2025 के उलट प्रवाह से वाराणसी कैंट स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिसको लेकर उप महानिरीक्षक रेलवे राजकीय पुलिस (डीआईजी-जीआरपी) राहुल राज ने वाराणसी कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआईजी के निरीक्षण में जनपद पुलिस, इंटेलिजेंस के अलावा आरपीएफ के भी अफसर मौजूद रहे. डीआईजी रेलवे ने कैंट स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर होल्डिंग एरिया और प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया.

https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1885642447557951852

हमारी तैयारी पूरी

डीआईजी राहुल राज ने बताया कि निश्चित तौर पर स्टेशनों पर क्राउड बढ़े है. श्रद्धालु अयोध्या और प्रयागराज से वाराणसी आ रहे है. सभी विभाग एक साथ सहयोग की भावना से काम कर रहे है. जैसे हमने सबसे बड़ा पर्व मौनी अमावस्या के स्नान को सम्पन्न करवाया है, वैसे ही हम वसंत पंचमी स्नान को भी संपन्न करवाएंगे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है, सभी एजेंसी अलर्ट पर रहकर काम कर रही है.

क्राउड रेग्यूलेट पर फोकस

डीआईजी ने मीडिया को बताया कि हमारा प्रयास है कि क्राउड को हम लगातार रेग्यूलेट करते रहे. ट्रेनों की उपलब्धता जल्द से जल्द करवाकर श्रद्धालुओं को कैंट से उनके गंतव्य तक भेज दें, यही हम सबके लिए कारगर है.