VIDEO: UP के इस थाने में लगी भीषण आग, लावारिस गाड़ियां जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
थाने के पास कूड़े के ढेर में लगी आग ने लिया विकराल रूप, एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया नियंत्रण
जौनपुर,भदैनी मिरर। जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना परिसर में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब थाना परिसर के पास अचानक भीषण आग लग गई। आग सबसे पहले थाने के समीप स्थित कूड़े के ढेर में लगी, जो तेजी से फैलते हुए थाने के भीतर पहुंच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में थाना परिसर में खड़ी लावारिस गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तत्काल स्थिति को भांपते हुए बाहर भागे और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से फैले धुएं और गर्मी के कारण स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।