{"vars":{"id": "125128:4947"}}

जौनपुर जीआरपी की बड़ी कामयाबी: 75 चोरी और गुमशुदा मोबाइल बरामद, यात्रियों के चेहरों पर लौटी खुशी

रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चलाए गए विशेष अभियान में जीआरपी टीम ने की संयुक्त कार्रवाई, लगभग 15 लाख के मोबाइल फोन मालिकों को लौटाए गए

 
जौनपुर। थाना जीआरपी जौनपुर ने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 75 गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान का उद्देश्य त्योहारों के मौसम में रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अपराधियों पर अंकुश लगाना था।
विभिन्न तिथियों में थाना जीआरपी जौनपुर में दर्ज गुमशुदगी और एफआईआर के आधार पर कुल 75 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। बरामद मोबाइलों में से लगभग 50 मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपे गए, जो अलग-अलग जिलों और राज्यों के यात्री थे।
धनतेरस और दीपावली से पहले अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर यात्रियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने जौनपुर जीआरपी पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “पुलिस ने त्योहार से पहले हमें खुशी लौटा दी।”
थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड़ ने बताया कि शेष बचे मोबाइलों की भी जल्द बरामदगी कर संबंधित मालिकों को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा जीआरपी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस सफल अभियान में थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड़, प्रभारी क्यूआरटी टीम दरोगा बृजेश कुमार, प्रभारी सर्विलांस सेल दरोगा राधा मोहन द्विवेदी (प्रभारी सर्विलांस सेल), हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल रामप्रवेश कुमार और
 मनीष कश्यप शामिल रहे।