जौनपुर में रोडवेज बस-ट्रक में भीषण टक्कर: 4 की मौत, मृतकों में 2 साल की बच्ची भी शामिल
गुरैनी पेट्रोल पंप के पास रात 10:45 बजे हुआ हादसा, पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया; डीएम और एसपी ने लिया हालात का जायजा
Updated: Aug 13, 2025, 01:16 IST
जौनपुर, भदैनी मिरर। जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार रात करीब 10:45 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। जौनपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस और शाहगंज की ओर से आ रहे ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए।
मृतकों में एक 2 वर्षीय बच्ची, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। इनमें खुटहन थाना क्षेत्र निवासी देवी प्रसाद (32) और आजमगढ़ जिला निवासी गेना देवी (59) की पहचान हो गई है, जबकि अन्य तीन मृतकों की शिनाख्त के लिए परिजनों को सूचना भेजी गई है।
खेतासराय थानाध्यक्ष रामआसरे राय ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब वाराणसी रोडवेज की बस जौनपुर से होते हुए शाहगंज की ओर जा रही थी। गुरैनी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। बस में सवार 22 यात्रियों में से कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर 5 यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल 3 घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिनमें से एक को बनारस रेफर किया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी डॉ. कौस्तुभ जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। डीएम ने बताया कि जिला अस्पताल में कुल 7 घायलों को लाया गया था, जिनमें से 5 की मौत हो चुकी है, 2 का इलाज जारी है और एक को बेहतर इलाज के लिए बनारस भेजा गया है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।