{"vars":{"id": "125128:4947"}}

UP: 'मां को भूत कर दिया था, इसलिए मखंचू को मारा'- सनसनीखेज हत्या का खुलासा, मुठभेड़ में मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार

जौनपुर पुलिस ने 8 दिन में सुलझाई झाड़फूंक करने वाले मखंचू की हत्या की गुत्थी, मुख्य आरोपी शक्ति बनवासी मुठभेड़ में घायल; पिस्टल और ओला स्कूटी बरामद

 

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बीते एक नवंबर की रात हुई झाड़फूंक करने वाले मखंचू की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आठ दिन की गहन जांच और निगरानी के बाद मुख्य आरोपी शक्ति बनवासी को रविवार तड़के पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके दो साथियों को पहले ही पुलिस पकड़ चुकी थी।

घटना थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के कडैला गांव की है, जहां 76 वर्षीय मखंचू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, शक्ति बनवासी को यह भ्रम था कि मखंचू ने उसकी मां पर “मेलान” (भूत-प्रेत का साया) डाल दिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसी अंधविश्वास और पुरानी रंजिश के चलते शक्ति ने अपने साथियों गोरख गौतम और शत्रुधन यादव के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

घटना की रात

1 नवंबर की रात करीब 11 बजे तीनों आरोपी मखंचू के घर पहुंचे। वह उस समय घर में सो रहे थे। तभी शक्ति ने पिस्टल से गोली मार दी, जिससे मखंचू की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद तीनों फरार हो गए।
एसपी के निर्देश पर स्वाट, सर्विलांस और सरायख्वाजा थाने की टीम ने जांच शुरू की। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। शनिवार को पुलिस ने दो अभियुक्तों - गोरख गौतम और शत्रुधन यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने पूरी वारदात का खुलासा किया और बताया कि मुख्य आरोपी शक्ति बनवासी अभी फरार है।

रविवार की भोर में मुठभेड़
रविवार तड़के करीब 2 बजे पुलिस ने देवकली नहर पुलिया के पास शक्ति बनवासी को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी पर जाते हुए देखा। रुकने के संकेत पर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शक्ति के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।

पुलिस ने मौके से बरामद किया

  • एक .32 बोर की पिस्टल
  • दो खोखा कारतूस
  • एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी

घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि शक्ति बनवासी ने स्वीकार किया है कि उसने अपनी मां की मौत का बदला लेने के लिए यह हत्या की थी।

इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि अंधविश्वास और झाड़फूंक पर भरोसे ने एक परिवार को तबाह कर दिया।