भारत पर टैरिफ बढ़ाने के बाद ट्रंप का व्यापार वार्ता से इनकार, कहा – पहले मुद्दे सुलझेंगे
50% टैरिफ के ऐलान के बाद अमेरिका-भारत रिश्तों में खटास, भारत ने टैरिफ को बताया है अनुचित, पीएम मोदी ने दी है कड़ी प्रतिक्रिया
Aug 8, 2025, 09:42 IST
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के बीच व्यापारिक तनाव नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया और अगले ही दिन ओवल ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि "जब तक यह मुद्दा सुलझ नहीं जाता, तब तक भारत के साथ व्यापार वार्ता नहीं होगी"।
यह टैरिफ दो हिस्सों में लगाया गया है — 25% पहले से लागू टैरिफ और अतिरिक्त 25% रूस के साथ तेल खरीदारी करने पर दंड स्वरूप। दोनों टैरिफ 27 अगस्त 2025 से प्रभावी होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के सलाहकार ने भारत को 'टैरिफ का महाराज' बताते हुए इस फैसले का बचाव किया, जबकि चीन पर अतिरिक्त टैरिफ न लगाने का कारण पहले से ही भारी शुल्क को बताया।
भारत ने इस फैसले की तीखी आलोचना की है। विदेश मंत्रालय ने इसे अनुचित और अविवेकपूर्ण बताते हुए कहा कि भारत अपने आर्थिक और रणनीतिक हितों की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिना नाम लिए ट्रंप को संदेश देते हुए कहा कि "भारत किसानों और मछुआरों के हितों से समझौता नहीं करेगा, चाहे इसके लिए निजी कीमत ही क्यों न चुकानी पड़े"।
यह ताज़ा विवाद दोनों देशों के लंबे समय से मजबूत रहे द्विपक्षीय संबंधों में तनाव का संकेत दे रहा है।