{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Stock Market Closing Today: सेंसेक्स 224 अंक और निफ्टी 57 अंक चढ़कर हरे निशान पर बंद, टाटा स्टील और पावर ग्रिड में 3% से ज्यादा उछाल

सेंसेक्स 81,207 और निफ्टी 24,894 पर बंद, 14 कंपनियों के शेयरों में तेजी, टाटा स्टील-पावर ग्रिड टॉप गेनर

 

टेक महिंद्रा, मारुति और सनफार्मा में गिरावट, ग्लोबल मार्केट्स से मिले सकारात्मक संकेत

नई दिल्ली।  सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद आखिरकार तेजी देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.28% यानी 223.86 अंक की बढ़त के साथ 81,207.17 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क निफ्टी 0.23% यानी 56.85 अंक की तेजी के साथ 24,894.25 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

आज सेंसेक्स की 30 में से 14 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। टाटा स्टील और पावर ग्रिड में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया गया और दोनों शेयर 3% से अधिक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एलटी, बीईएल, भारती एयरटेल, टाइटन और एशियन पेंट्स में भी तेजी रही।
वहीं, टेक महिंद्रा, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और सनफार्मा के शेयरों में गिरावट आई।

दिनभर का उतार-चढ़ाव

  • सुबह 9:15 बजे बाजार की शुरुआत कमजोर रही। सेंसेक्स 299 अंक टूटकर 80,684 पर और निफ्टी 76 अंक गिरकर 24,759 पर खुला।
  • 10:00 बजे तक सेंसेक्स 81,011 पर पहुंचकर संभलने की कोशिश करता दिखा।
  • 11:00 बजे के बाद फिर से गिरावट दिखी और सेंसेक्स 93 अंक नीचे 80,890 पर आ गया।
  • दोपहर 1:55 बजे बाजार में फिर तेजी लौटी और सेंसेक्स 80,994 के स्तर पर पहुंच गया।
  • अंत में मजबूती के साथ बाजार बंद हुआ।

ग्लोबल संकेतों का असर
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले मिले-जुले संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा।

अमेरिकी बाजार (वॉल स्ट्रीट) गुरुवार को टेक शेयरों की मजबूती के दम पर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। डॉउ जोन्स 78 अंक, एसएंडपी 500 4 अंक और नैस्डैक 88 अंक चढ़ा।

एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिली। जापान का निक्केई 1.36% और टॉपिक्स 0.35% ऊपर रहा।

वहीं, हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में हल्की गिरावट रही, जबकि चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे।

अन्य बाजार
टेस्ला ने तिमाही वाहन बिक्री में रिकॉर्ड दर्ज किया। कंपनी ने 497,099 वाहनों की डिलीवरी की, जो सालाना आधार पर 7.4% ज्यादा है।

सोना 0.2% टूटकर 3,856.58 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

कच्चा तेल में हल्की तेजी रही। ब्रेंट क्रूड 0.45% बढ़कर 64.40 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.46% बढ़कर 60.76 डॉलर पर पहुंच गया।