भारतीय सेना और नौसेना का यह वीडियो देखकर दहला पाकिस्तान, मीडिया चैनलों को एडवाइजरी जारी
पहलगाम हमले के बाद भारत एक्शन मोड में, सुरक्षा बलों ने दिखाई ताकत
पहलगाम नरसंहार के बाद भारत का सख्त संदेश - कल्पना से बढ़कर सजा मिलेगी
भारतीय सेना का 28 सेकंड का अभ्यास वीडियो — पैराशूट ऑपरेशन और वॉटर मिशन की तैयारी दिखाई
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया को एडवाइजरी जारी की- सुरक्षा अभियानों का सीधा प्रसारण न करें
दिल्ली,भदैनी मिरर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए नरसंहार के बाद भारत पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कड़े संदेश — "भारत की आत्मा पर हमला करने वालों को कल्पना से बढ़कर सजा दी जाएगी" — के बाद पाकिस्तान (जिसे अब आतंकिस्तान भी कहा जा रहा है) में खलबली मच गई है। भारत के सख्त रुख ने पड़ोसी देश में डर का माहौल बना दिया है।
भारतीय नौसेना ने दिखाई ताकत:
भारतीय नौसेना ने एक तस्वीर साझा करते हुए अपने जज्बे का प्रदर्शन किया है। तस्वीर में 5 वॉरशिप की तैनाती दिखाई गई है और कैप्शन में लिखा गया है —
"एकता में शक्ति; उद्देश्य के साथ उपस्थिति।"
साथ में हैशटैग #MissionReady #AnytimeAnywhereAnyhow दिया गया है, जो साफ इशारा करता है कि भारतीय नौसेना हर समय, हर स्थान और किसी भी हालात में मिशन के लिए तैयार है।
भारतीय सेना का वीडियो, पाकिस्तान की बढ़ी चिंता:
भारतीय सेना ने भी एक 28 सेकंड का अभ्यास वीडियो जारी किया है, जिसमें पैरा कमांडो का ऑपरेशन दिखाया गया है। वीडियो में सैनिकों को विमान से पैराशूट के जरिए उतरते और पानी में विशेष अभियानों के लिए प्रशिक्षण लेते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो पाकिस्तान के लिए एक स्पष्ट चेतावनी है कि भारतीय सेना किसी भी चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है।
मीडिया चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी:
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सभी मीडिया प्लेटफॉर्म और समाचार एजेंसियों को सलाह दी है कि वे रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की गतिविधियों का सीधा प्रसारण न करें। एडवाइजरी में कहा गया है कि मौजूदा कानूनों और सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाए ताकि कोई भी जानकारी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में न डाले।