ASEAN समिट में पीएम मोदी नहीं जाएंगे, मलयेशिया के PM ने बताया; कांग्रेस बोली- ‘ट्रंप इफेक्ट’
पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे समिट को संबोधित, जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर कसा तंज, कहा- ट्रंप के सामने नहीं रहना चाहते प्रधानमंत्री
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल होने वाले ASEAN समिट में हिस्सा नहीं लेंगे। मलयेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने गुरुवार सुबह ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी समिट को वर्चुअली संबोधित करेंगे।
अनवर इब्राहिम ने ट्वीट में बताया कि उन्होंने पीएम मोदी के एक करीबी सहयोगी से बात की, जिसमें भारत और मलयेशिया के बीच संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा हुई। इसके तहत व्यापार, निवेश, तकनीक, शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को और बढ़ाया जाएगा।
मलयेशिया के पीएम ने यह भी कहा कि भारत में दीपावली का उत्सव चल रहा है, इसलिए पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से ही समिट को संबोधित करेंगे।
पहले अटकलें थीं कि पीएम मोदी इस समिट में व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे और वहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। ट्रेड टैरिफ और वैश्विक राजनीति के बीच यह मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई थी, लेकिन अब वर्चुअल संबोधन की पुष्टि हो गई है।
पीएम मोदी के इस कदम पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर कड़ा तंज कसा। उन्होंने लिखा कि मोदी की गैरमौजूदगी का मतलब है कि उन्हें विश्व नेताओं से मिलने और खुद को वैश्विक मंच पर दिखाने के मौके हाथ से निकल गए। जयराम रमेश ने इसे ‘ट्रंप इफेक्ट’ बताया और कहा कि प्रधानमंत्री सीधे ट्रंप के सामने नहीं रहना चाहते।
उन्होंने आगे लिखा कि सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ करना अलग बात है, लेकिन उनके सामने आमने-सामने होना जोखिम भरा है, क्योंकि ट्रंप ने भारत के रूस से तेल खरीदने पर कई बार दबाव डाला। रमेश ने इसे पुराने बॉलीवुड गाने के शब्दों से जोड़ते हुए लिखा- “बच के रहना रे बाबा, बच के रहना।”
नोट: पीएम मोदी के ASEAN समिट में वर्चुअल संबोधन से भारत-मलयेशिया संबंधों और क्षेत्रीय शांति व सहयोग को मजबूत बनाए रखने की उम्मीद है।