{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Pakistan Supreme Court Blast: सुप्रीम कोर्ट के बेसमेंट में धमाका, 12 लोग घायल- जज और वकील भागकर पहुंचे बाहर

इस्लामाबाद में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के बेसमेंट में गैस सिलेंडर फटने से हड़कंप, एसी रिपेयरिंग के दौरान हुआ विस्फोट; धमाके से पूरी इमारत हिली, कोर्ट की सुनवाई स्थगित।
 

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के बेसमेंट में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस भीषण धमाके में 12 लोग घायल हुए हैं। धमाका इतना जोरदार था कि पूरी अदालत की इमारत हिल गई और जज, वकील तथा मुवक्किल घबराकर बाहर निकल आए।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब सुप्रीम कोर्ट के बेसमेंट में सेंट्रल एसी की रिपेयरिंग का काम चल रहा था। इस दौरान गैस लीक होने से सिलेंडर फट गया, जिससे आग और धुआं फैल गया।

विस्फोट से गूंज उठा पूरा कोर्ट परिसर

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, धमाका इतना शक्तिशाली था कि सुप्रीम कोर्ट की इमारत गूंज उठी और दहशत में कर्मचारी, वकील और सुरक्षाकर्मी खुले इलाकों की ओर भागे।
इस्लामाबाद के महानिरीक्षक अली नासिर रिजवी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 10:55 बजे हुआ और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एसी तकनीशियन सबसे ज्यादा घायल

अधिकारी के अनुसार, धमाका उस वक्त हुआ जब एक व्यक्ति एसी प्लांट के पास काम कर रहा था। विस्फोट में एसी तकनीशियनों को गंभीर चोटें आईं और एक व्यक्ति का करीब 80 प्रतिशत शरीर जल गया। घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।

सुनवाई स्थगित, कोर्ट नंबर 6 को नुकसान

समा न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके के वक्त कोर्ट में सुनवाई चल रही थी, जिसे तुरंत स्थगित कर दिया गया। कोर्ट नंबर 6 को भारी नुकसान पहुंचा है।
विस्फोट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इमारत के भीतर से धुआं उठता दिख रहा है और लोग घबराहट में बाहर भागते नजर आ रहे हैं।

जांच के आदेश

पाकिस्तानी प्रशासन ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जांच में इसे गैस लीक से हुआ सिलेंडर विस्फोट बताया गया है। हालांकि, धमाके की तीव्रता को देखते हुए सभी संभावनाओं पर पड़ताल जारी है।