{"vars":{"id": "125128:4947"}}

पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटा तालिबान, 58 पाक सैनिक ढेर करने का दवा, शहबाज शरीफ ने दी जवाबी कार्रवाई की धमकी
 

अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर हालात तनावपूर्ण, तालिबान ने 25 चौकियों पर कब्जे का दावा — पाक सेना ने टैंक और ड्रोन से किया पलटवार, दुनियाभर में चिंता

 

इस्लामाबाद/काबुल। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव ने रविवार को खतरनाक मोड़ ले लिया है। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने दावा किया है कि उसके बलों ने पाकिस्तान की 25 सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया है और इस दौरान 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जबकि 30 घायल हुए हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अफगानिस्तान द्वारा कथित हमलों की निंदा करते हुए कहा कि “देश की रक्षा पर कोई समझौता नहीं होगा, हर उकसावे का जवाब मजबूती से दिया जाएगा।” प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, सीमा पर पाकिस्तानी सेना को उच्च सतर्कता पर रखा गया है।

सीमा पर लगातार झड़पें, बढ़ा तनाव

अफगानिस्तान के सरकारी प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा अफगान क्षेत्र और हवाई सीमा के उल्लंघन के जवाब में की गई है। उनका दावा है कि अफगान बलों ने पाकिस्तान के कई इलाकों में स्थित चौकियों को कब्जे में ले लिया है।

वहीं पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, संघर्ष अंगूर अड्डा, बाजौर, कुर्रम, दीर, चित्राल, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के बरामचा क्षेत्रों में हुआ। पाकिस्तानी सेना ने टैंक, तोप और ड्रोन की मदद से जवाबी कार्रवाई की है।

दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात

पाकिस्तान का आरोप है कि तालिबान सरकार तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) जैसे आतंकी संगठनों को शरण दे रही है, जो पाकिस्तान में हमले कर रहे हैं। बीते सप्ताह खैबर पख्तूनख्वा में एक मुठभेड़ में 11 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में हवाई हमले किए थे।

तालिबान ने इन हमलों को “अफगान संप्रभुता का उल्लंघन” बताया और जवाबी कार्रवाई में सीमा चौकियों पर कब्जे का दावा किया। संघर्ष के बाद काबुल, कुनार, नांगरहार, पक्तिका, खोश्त और हेलमंद जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में गोलीबारी की पुष्टि हुई है।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता

दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर संयुक्त राष्ट्र, चीन और अमेरिका सहित कई देशों ने चिंता जताई है। अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हालात पर काबू नहीं पाया गया, तो यह संघर्ष दक्षिण एशिया में गंभीर सुरक्षा संकट पैदा कर सकता है।

अब तक की प्रमुख घटनाएं

  • तालिबान का दावा — 25 पाक चौकियों पर कब्जा, 58 सैनिक मारे गए
  • पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई — टैंक और ड्रोन से हमला
  • सीमा के कई इलाकों में गोलीबारी जारी
  • दुनियाभर के देशों ने जताई चिंता
  • दोनों देशों में आपसी आरोप-प्रत्यारोप तेज