{"vars":{"id": "125128:4947"}}

अब ईरान की ट्रंप को जान से मारने की धमकी, कहा-इस बार निशाना नही चूकेगा

ईरान को ट्रम्प की धमकियों के बीच जुबानी जंग खतरनाक मोड़ पर

 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी ईरान के नेतृत्व के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई की दी है चेतावनी

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को मिल रही धमकियों के बीच अब ईरान ने भी ट्रम को धमकी दे दी है। ईरान में हो रहे प्रदर्शन में अमेरिका के हस्तक्षेप के कारण दोनों देशों में जुबानी जंग अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है। ईरान पर ट्रंप की धमकी का कोई असर पड़ता नही दिख रहा है। अब ईरान ने ट्रंप को भी जान से मारने की धमकी देते हुए कहा है कि इस निशाना नही चूकने वाला है। गौरतलब है कि ईरान में हिंसा, विरोध प्रदर्शनों और अमेरिका की धमकी वहां के हालात को देखते भी भारत ने एडवाइजरी जारी कर वहां रह रहे भाारतीय नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने की सलाह दी थी।

हालात ऐसे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से ईरान के नेतृत्व के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद ईरान के सरकारी टेलीविजन पर एक फुटेज प्रसारित किया गया। इसमें ट्रंप को जान से मारने की धमकी दी गई है। फुटेज में पेंसिल्वेनिया में ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की तस्वीर दिखाते हुए फारसी भाषा में लिखा गया है कि ‘इस बार निशाना नहीं चूकनेवाला है‘। ईरानी सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में प्रदर्शन के दौरान मारे गए ईरानी सुरक्षाकर्मियों के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान एक युवक ईरान को धमकी देने वाले ट्रंप का पोस्टर लेकर दिखाई दे रहा है।

यह युवक बेहद गुस्से में वर्ष 2024 में पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले का जिक्र करता दिख रहा है। हालांकि उस हमले में ट्रंप बाल-बाल बच  गये थे। पोस्टर के जरिए यह इशारा किया गया कि इस बार निशाना नही चूकनेवाला है। आपको बता दें कि पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान थॉमस क्रूक्स नामक बंदूकधारी ने ट्रंप को गोली चलाई थी। लेकिल निशाना चूक गया और गोली कान को छूकर निकल गई थी।