{"vars":{"id": "125128:4947"}}

कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आतंक: भारतीय बिजनेसमैन दर्शन सिंह साहसी की हत्या, सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग

ब्रिटिश कोलंबिया में भारतीय मूल के उद्योगपति को घर के बाहर गोलियां मारकर हत्या, पंजाबी सिंगर को दी धमकी—कहा, “जो खेड़ा के साथ काम करेगा, उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा”

 
नई दिल्ली, भदैनी मिरर। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खौफ अब भारत से निकलकर कनाडा तक पहुंच गया है। सोमवार को इस गैंग ने कनाडा में दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया—पहले भारतीय मूल के उद्योगपति दर्शन सिंह साहसी की हत्या और फिर पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग।
उद्योगपति की हत्या, गोल्डी ढिल्लों ने ली जिम्मेदारी
खबरों के मुताबिक, यह वारदात ब्रिटिश कोलंबिया के एबॉट्सफ़ोर्ड शहर में हुई। सोमवार सुबह साहसी अपने घर के बाहर कार में बैठे ही थे कि एक हमलावर ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। शूटर मौके से फरार हो गया।
पुलिस के पहुंचने तक साहसी की हालत नाजुक थी। मेडिकल टीम ने बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
गोल्डी ढिल्लों, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है, ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली।
उसने दावा किया कि दर्शन सिंह साहसी ड्रग्स से जुड़े धंधे में शामिल थे और गैंग से पैसे नहीं देने पर उन्हें सजा दी गई।
कौन थे दर्शन सिंह साहसी?
68 वर्षीय दर्शन सिंह साहसी कनाडा की प्रसिद्ध ‘कैनम इंटरनेशनल’ टेक्सटाइल रीसाइक्लिंग कंपनी के प्रेसिडेंट थे।
वे 1991 में कनाडा पहुंचे थे। शुरुआती दिनों में छोटे-मोटे काम करने के बाद उन्होंने एक घाटे में चल रही फैक्ट्री खरीदी और मेहनत से उसे एक सफल अंतरराष्ट्रीय कंपनी में बदल दिया।
कनाडा में भारतीय समुदाय ने इस हत्या को “इंडो-कनाडियन समाज की सुरक्षा पर खतरा” बताया है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर भी फायरिंग
उसी दिन बिश्नोई गैंग ने पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर भी फायरिंग की।
गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि यह हमला “चेतावनी” है, क्योंकि नट्टन सिंगर सरदार खेड़ा के साथ नजदीकी बढ़ा रहे हैं।
ढिल्लों ने लिखा — “हमारी नट्टन से कोई निजी दुश्मनी नहीं, लेकिन जो भी सरदार खेड़ा के साथ काम करेगा, उसे अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होना होगा।”
इस फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और जांच जारी है।
 तीन स्कूलों में लॉकडाउन
हत्या के बाद एहतियात के तौर पर पास के तीन स्कूलों को अस्थायी रूप से लॉकडाउन कर दिया गया था। हालांकि किसी छात्र या आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा।