दिल्ली धमाके के बाद फिर टली इजरायली PM नेतन्याहू की भारत यात्रा, लगातार तीसरी बार स्थगन
दिल्ली में हुए घातक आतंकी हमले के बाद सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए अब नेतन्याहू अगले वर्ष नई तारीख तय करेंगे।
नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस वर्ष के अंत में प्रस्तावित अपनी भारत यात्रा एक बार फिर स्थगित कर दी है। दिल्ली में दो सप्ताह पहले हुए घातक आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी नई चिंताओं के चलते यह निर्णय लिया गया है। राजधानी में हुआ यह धमाका पिछले एक दशक में सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए थे।
इजरायली मीडिया संस्था i24NEWS के अनुसार, सुरक्षा आकलन के बाद नेतन्याहू अब अगले वर्ष भारत यात्रा के लिए नई तारीख तय करेंगे। प्रधानमंत्री ने 2018 में आखिरी बार भारत की आधिकारिक यात्रा की थी। पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वह इसी वर्ष के अंत से पहले भारत आ सकते हैं, लेकिन लगातार तीसरी बार उनकी यात्रा स्थगित हो गई।
पहले भी दो बार टल चुका है दौरा
इससे पहले सितंबर में नेतन्याहू की यात्रा तब रद्द हुई थी जब इजरायल में 17 सितंबर को दोबारा चुनाव कराने की घोषणा के चलते उनके कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा। इससे पहले अप्रैल में भी चुनावों के कारण उनकी यात्रा स्थगित की गई थी। अब दिल्ली हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां नए मूल्यांकन कर रही हैं, जिसके पूरा होने के बाद ही तारीख तय की जाएगी।
दिल्ली धमाके पर जताया था शोक
दिल्ली धमाके के बाद नेतन्याहू ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-“भारत और इजरायल प्राचीन सभ्यताएं हैं जो शाश्वत सत्यों पर खड़ी हैं। आतंक हमारे शहरों पर हमला कर सकता है, लेकिन वह हमारी आत्माओं को हिला नहीं सकता। हमारे राष्ट्रों की रोशनी दुश्मनों के अंधेरे को मात देगी।”
दौरे के स्थगित होने से दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों पर फिलहाल कोई प्रभाव नहीं पड़ने की उम्मीद है, लेकिन नई तारीख को लेकर अब निगाहें इजरायली सुरक्षा एजेंसियों के अंतिम निर्णय पर टिकी हैं।