{"vars":{"id": "125128:4947"}}

कैलाश मानसरोवर यात्रा में भारतीय दल ने चीन बॉर्डर पर राष्ट्रगान गाकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

लिपिंग बॉर्डर के मुख्य द्वार पर सभी प्रांतों से आए यात्री हुए शामिल, वाराणसी के सिद्धार्थ मिश्रा ने किया नेतृत्व, अनुज पांडेय ने किया संचालन

 

वाराणसी। कैलाश मानसरोवर यात्रा पर निकले भारतीय श्रद्धालुओं ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को एक खास और यादगार अंदाज में मनाया। 15 अगस्त 2025 को चीन के लिपिंग बॉर्डर के मुख्य द्वार पर भारतीय दल ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया।

इस मौके पर समूह में भारत के सभी प्रांतों से आए नागरिक मौजूद थे, जो अपने देश के प्रति सम्मान और गर्व से ओत-प्रोत थे। कार्यक्रम का नेतृत्व वाराणसी (काशी) से आए सिद्धार्थ मिश्रा ने किया, जबकि आयोजन एवं संचालन की जिम्मेदारी वाराणसी के ही अनुज पांडेय ने निभाई।

मुख्य द्वार पर तिरंगे के साथ जब पूरा दल एक स्वर में राष्ट्रगान गा रहा था, तो वहां मौजूद सभी यात्री भावुक हो उठे। चीन सीमा पर तिरंगा लहराते देख भारतीय दल का जोश और गर्व चरम पर था।

कैलाश मानसरोवर यात्रा के इस ऐतिहासिक पल ने यह संदेश दिया कि चाहे हम दुनिया के किसी भी कोने में हों, भारत की मिट्टी से जुड़ाव और राष्ट्रभक्ति हमेशा दिल में बसी रहती है।