{"vars":{"id": "125128:4947"}}

FAZ रिपोर्ट: डोनाल्ड ट्रंप के कॉल का पीएम मोदी ने नहीं दिया जवाब, अमेरिकी टैरिफ दबाव को भारत ने ठुकराया

जर्मन अखबार ने दावा किया—4 बार कॉल करने के बाद भी पीएम मोदी ने ट्रंप से बातचीत से किया इनकार, भारत ने दिखाया वैश्विक राजनीति में नया आत्मविश्वास

 
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भारत ने एक बार फिर आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी रुख दिखाया है। जर्मनी के प्रतिष्ठित अखबार फ्रैंकफर्टर आलगेमाइने साइटुंग (FAZ) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह चार बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कॉल किया, लेकिन पीएम मोदी ने इन कॉल्स का जवाब नहीं दिया।
ट्रंप का दबाव और भारत का रुख
FAZ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा—"Trump calls, but Modi doesn’t answer" यानी "ट्रंप कॉल करते हैं, मगर मोदी जवाब नहीं देते।" डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत पर 50% तक टैरिफ लगाया था और इसके जरिए व्यापारिक दबाव बनाने की कोशिश की। रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने अमेरिकी दबाव के आगे झुकने से साफ इनकार कर दिया और घरेलू उद्योग व किसानों के हितों को प्राथमिकता दी।
बाकी देश झुके, भारत अड़ा
ट्रंप प्रशासन ने हाल के महीनों में चीन, कनाडा, मैक्सिको और यूरोपीय संघ जैसे बड़े व्यापारिक साझेदारों पर भी कड़े शुल्क लगाए थे। इनमें से ज्यादातर देशों ने आंशिक समझौता कर लिया। लेकिन भारत ने ट्रंप की धमकियों और दबाव भरी कूटनीति को नजरअंदाज कर दिया।
मोदी सरकार का संदेश
रिपोर्ट में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी की यह रणनीति भारत के नए वैश्विक आत्मविश्वास और स्वतंत्र विदेश नीति को दर्शाती है। मोदी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत अमेरिकी दबाव में आयात शुल्क घटाने या व्यापारिक रियायतें देने को तैयार नहीं है।
आधिकारिक बयान का इंतजार
FAZ की रिपोर्ट पर अब तक न तो भारत सरकार और न ही अमेरिकी प्रशासन की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया आई है। हालांकि, यह खबर अंतरराष्ट्रीय मीडिया और राजनीतिक हलकों में भारत की स्वतंत्र विदेश नीति और वैश्विक ताकत के बढ़ते प्रभाव के रूप में देखी जा रही है।