{"vars":{"id": "125128:4947"}}

US से भारत लाया जा रहा अनमोल बिश्नोई: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का आरोपी, NIA करेगी कड़ी पूछताछ

लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार, 18 नवंबर को निर्वासित - मूसेवाला हत्या, सलमान खान शूटिंग और बाबा सिद्दीकी हत्या साजिश में आरोपी

 

नई दिल्ली। माफिया सरगना लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका ने निर्वासित कर दिया है। वह बुधवार को भारत लाया जा रहा है, जहां एनआईए (NIA) उससे पूछताछ करेगी। अनमोल कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं और हमलों के मामलों में वांछित रहा है, जिनमें बाबा सिद्दीकी हत्याकांड, सिद्धू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान के घर पर फायरिंग जैसे मामले शामिल हैं।


US ने दी जीशान सिद्दीकी को जानकारी

NDTV के अनुसार, अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को ईमेल भेजकर अनमोल बिश्नोई के निर्वासन की पुष्टि की।
अनमोल को 18 नवंबर 2025 को अमेरिका से निकाला गया और उसके 19 नवंबर को भारत पहुंचने की उम्मीद है।
अनमोल को नवंबर 2024 में अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने पर गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद भारत ने उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की।

बाबा सिद्दीकी की हत्या में मुख्य साजिशकर्ता

अनमोल बिश्नोई पर अक्टूबर 2024 में बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस की जांच के दौरान उसके तार बिश्नोई-बरार गैंग से जुड़े पाए गए थे।

इसके अलावा वह—

  • मई 2022 में सिद्धू मूसेवाला की हत्या
  • अप्रैल 2024 में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग

जैसे मामलों में भी वांछित रहा है।

NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था नाम

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अनमोल को अपनी मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल कर रखा था। उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
अनमोल के खिलाफ कुल 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मूसेवाला हत्याकांड में उसने- हथियार, रसद, और लॉजिस्टिक सपोर्ट प्रदान किया था। गैंग के सदस्य गोल्डी बरार ने खुद इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी।


लॉरेंस–बरार गैंग में फूट की खबरें भी सामने आई थीं

जून 2025 में यह खुलासा हुआ कि अनमोल की गिरफ्तारी के बाद लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के बीच मतभेद हो गए थे। अनमोल बिश्नोई दोनों के बीच जोड़ का काम करता था और उसकी गिरफ्तारी से गैंग की गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ा।

अब NIA करेगी कड़ी पूछताछ

अनमोल बिश्नोई के भारत पहुंचते ही एनआईए उसे अपने कब्जे में लेकर—

  • बाबा सिद्दीकी हत्याकांड,
  • मूसेवाला मर्डर केस,
  • सलमान खान शूटिंग,
  • और बिश्नोई-बरार नेटवर्क

से जुड़े सवालों पर गहन पूछताछ करेगी।

यह मामला देश की सबसे हाई-प्रोफाइल संगठित अपराध जांचों में से एक माना जा रहा है।