Varanasi: अस्पतालों में घूमने वाले दलालों की अब खैर नहीं, प्रोफेशनल ब्लड डोनरों के खिलाफ CM ने दिए कार्रवाई के निर्देश
आवारा कुत्तों के नियंत्रण को लेकर भी दिया निर्देश
Aug 29, 2025, 20:36 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की भी समीक्षा की। उन्होंने शहर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि जनपद में निराश्रित गोवंश तथा आवारा कुत्तों की समस्या का भी समुचित समाधान सुनिश्चित करें।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आवारा कुत्तों के नियंत्रण के लिए नगर निगम, पंचायती राज तथा पशु चिकित्सा विभाग को मिलकर उचित करवाई करने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग नकारात्मक शिकायतों का संज्ञान लेकर तत्काल करवाई सुनिश्चित करे।
सीएम ने बैठक में कहा कि सरकारी अस्पतालों में घूमने वाले दलालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। प्रोफेशनल ब्लड डोनरों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ ठोस करवाई सुनिश्चित करें। वाराणसी को शीघ्र टीबी मुक्त करने हेतु प्रभावी अभियान चलाना सुनिश्चित करें।