Varanasi : रक्तदान शिविर में 122 रक्तवीरों ने निभाया मानवता का फर्ज
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट और एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, देश सेवा का लिया संकल्प
वाराणसी। मानव सेवा और राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति समर्पण की मिसाल पेश करते हुए, एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स हॉस्पिटल कंपोनेंट ब्लड सेंटर के तत्वावधान में एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों, समस्त स्टाफ और टीएसएस रेलवे प्रोजेक्ट पिरल्लीपुर पावर हाउस चुनार के सहयोग से किया गया।
इस पवित्र आयोजन का उद्घाटन डॉ. अंकिता पटेल द्वारा कर-कमलों से किया गया। मौके पर प्रो. डॉ. सुलेखा पांडेय, डॉ. प्रियदर्शिनी अग्रवाल, डॉ. संदीप नौटियाल, प्रिंसिपल डॉ. अवनीश सिंह समेत संस्थान के सभी संकायगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
शिविर में कुल 122 रक्तवीरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और जरूरतमंदों के लिए जीवनदान देने का संकल्प लिया।
एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह ने इस आयोजन को सराहते हुए कहा, "रक्तदान केवल जीवन बचाने का कार्य नहीं, बल्कि यह मानवीय संवेदना और देशभक्ति की जीवंत अभिव्यक्ति है। यह सेहत के लिए भी अत्यंत लाभकारी है।"
शिविर के संचालन में प्रबंधक राहुल राय के नेतृत्व में कुशल टेकनीशियन टीम — ओंकार सिंह, उमेश, आशीष, विवेक, शीतल, मंगल और विष्णु — का विशेष योगदान रहा। यह आयोजन रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने और युवाओं को मानवीय सेवा से जोड़ने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम सिद्ध हुआ।