{"vars":{"id": "125128:4947"}}

UP: ज़मीन पर बैठकर ऑक्सीजन लेता मरीज, वीडियो वायरल; अखिलेश यादव ने कसा तंज 

आजमगढ़ जिला अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली
 

 

आज़मगढ़, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जिला मंडलीय अस्पताल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मरीज ज़मीन पर बैठकर ऑक्सीजन लेता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो के सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक मरीज ज़मीन पर बैठा है और वह खुद ही अपने मुंह में ऑक्सीजन का मास्क लगाकर ऑक्सीजन ले रहा है। इस दृश्य ने स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत उजागर कर दी। जानकारी के अनुसार मरीज की पहचान राजू निवासी तरवां (आजमगढ़) के रूप में हुई है, जिसे 17 जुलाई को चेस्ट इंफेक्शन की बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एसआईसी डॉ. ओमप्रकाश सिंह के मुताबिक मरीज को चेस्ट इंफेक्शन था और उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था।

क्या है अस्पताल की सफाई?

अस्पताल प्रशासन की ओर से दावा किया गया कि मरीज ने बिस्तर पर ही टॉयलेट कर दिया था, जिसके बाद वह नीचे उतरकर अपनी पत्नी का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। एसआईसी ने कहा कि “किसी मरीज का निजी वीडियो बनाना और वायरल करना गलत है। यह उसकी गोपनीयता का हनन है।”

इस पुरे प्रकरण में सिस्टम इंचार्ज को नोटिस जारी कर रिपोर्ट तलब की गई है। मरीज को दूसरे बेड पर शिफ्ट कर दिया गया है। देखभाल के लिए दो डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। यदि मरीज को वहां आराम नहीं मिलेगा तो उसे दूसरे अस्पताल में रेफर किया जाएगा।

वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि “स्वास्थ्य मंत्री जी को ये मरीज दिख रहा है क्या?
अखिलेश यादव की टिप्पणी के बाद यह मामला और अधिक राजनीतिक रंग लेने लगा है।