रक्तदान शिविर के साथ स्वस्थ नारी पखवाड़े का समापन, 572 लोगों ने स्वास्थ्य पखवाड़े का उठाया लाभ
Oct 2, 2025, 19:19 IST
वाराणसी। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशन में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत एपेक्स हॉस्पिटल में महिला स्वास्थ्य पखवाड़े का आयोजन किया गया। हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह की संरक्षता में आयोजित इस पखवाड़े का समापन गांधी जयंती पर रक्तदान शिविर के साथ हुआ।
महिला स्वास्थ्य पखवाड़े के दौरान नि:शुल्क मुँह, स्तन एवं गर्भाशय कैंसर, क्षय रोग, हाइपरटेंशन, डायबिटीज़ एवं एनीमिया की स्क्रीनिंग की गई। इसके अलावा हृदय, चेस्ट, ईएनटी, नेत्र, दंत, स्त्री एवं प्रसूति रोग से संबंधित परामर्श भी निशुल्क दिया गया।
गांधी जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ एपेक्स पीआर हेड संजीव शर्मा एवं प्रबंधक हिमांशु सिंह ने स्वयं रक्तदान कर किया। इस दौरान 3 महिलाओं सहित कुल 13 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इसी क्रम में सुल्तानपुर जिले में आयोजित प्रांतीय शिविर में गायत्री परिवारजनों द्वारा 71 यूनिट रक्तदान किया गया।
स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से महिलाओं में महावारी स्वच्छता, हृदय स्वास्थ्य और संतुलित पोषण पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। कुल 572 लोगों ने स्वास्थ्य पखवाड़े का लाभ उठाया।
इस दौरान कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकिता पटेल, डॉ. सुबूह़ी जाफर, डॉ. नैना गुप्ता, सर्जन डॉ. राहुल सिंह, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. हर्ष सिंह, डॉ. अखिल सरीन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपमा सिंह, नेत्र सर्जन प्रो. डॉ. श्रीकांत, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रण्या गर्ग, क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ. नवीन कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अकदस मुमताज़, डॉ. सूरज चतुर्वेदी, हेमेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. निवेदिता पंडित, डायटीशियन अन्वेशा एवं रुचि, तथा ब्लड सेंटर इंचार्ज डॉ. संदीप नौटियाल ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।