{"vars":{"id": "125128:4947"}}

विश्व मधुमेह दिवस पर बोले विशेषज्ञ- पुरुषों की कमर 90 सेमी और महिलाओं की 80 सेमी से कम रखें

कबीर नगर से लंका तक निकाली गई रैली में डॉक्टरों, स्टाफ और नागरिकों ने मधुमेह, हृदय रोग और मोटापा रोकथाम का दिया संदेश

 

वाराणसी। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर पनेशिया हॉस्पिटल, कबीर नगर की ओर से शुक्रवार को भव्य स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को मधुमेह (डायबिटीज़), हृदय रोग, मोटापा और उनसे जुड़े खतरों के प्रति जागरूक करना था। बढ़ती जीवनशैली संबंधी बीमारियों को देखते हुए रैली में समय पर जांच, स्वस्थ खानपान और नियमित व्यायाम को दैनिक जीवन में शामिल करने का संदेश दिया गया।

सुबह 8:30 बजे पनेशिया हॉस्पिटल के मुख्य द्वार से शुरू हुई रैली कबीर नगर, दुर्गाकुंड, रविदास गेट, ट्रॉमा सेंटर, लंका चौराहा, सुंदरपुर होते हुए पुनः कबीर नगर में समाप्त हुई। लगभग 10 बजे समाप्त हुई इस रैली में करीब 150 लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी, PWES, Cardiabcon प्रतिनिधि, विद्यार्थी और स्थानीय नागरिक शामिल थे।

 रैली में लगाए गए प्रमुख स्वास्थ्य संदेश

  • प्रति व्यक्ति 500 मिलीलीटर से कम तेल का सेवन
  • रोजाना 10,000 कदम चलें
  • पुरुषों की कमर 90 सेमी और महिलाओं की 80 सेमी से कम रखें
  • गर्दन का घेरा 34 सेमी रखें

इन संदेशों ने लोगों को जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। आयोजकों ने बताया कि यह रैली पिछले 15 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है और इससे शहर में कार्डियो-डायबिटीज़ तथा हृदय-गुर्दा रोगों के प्रति चेतना बढ़ी है।

 “अस्पताल इलाज का नहीं, जागरूकता का मंच भी है” – डॉ. आशुतोष

रैली का नेतृत्व कर रहे डॉ. आशुतोष ने कहा- “यह गैर-राजनीतिक और प्रेरणादायक सामाजिक पहल है। इसका लक्ष्य स्वास्थ्य के प्रति सामूहिक चेतना पैदा करना है। मीडिया और समाज की भागीदारी से ऐसे अभियान और प्रभावी होते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल केवल इलाज का केंद्र नहीं, बल्कि जनजागरूकता का माध्यम भी है।

“जीवनशैली बदलें, मधुमेह से बचें” – डॉ. पल्लवी

डॉ. पल्लवी मिश्रा ने कहा-“आज की जीवनशैली में मधुमेह तेजी से बढ़ रहा है। देर से पता चलने के कारण हृदय, किडनी और नसों से जुड़े रोग बढ़ जाते हैं। इस रैली का उद्देश्य लोगों को समय रहते जांच करवाने और संतुलित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।”