{"vars":{"id": "125128:4947"}}

 वाराणसी में 1.12 लाख से अधिक महिलाओं की हुई जांच, 829 संभावित ब्रेस्ट कैंसर केस मिले

जिलेभर के राजकीय चिकित्सालयों में आयोजित हुआ मेगा स्वास्थ्य शिविर, 829 महिलाएं संभावित ब्रेस्ट कैंसर से पॉजिटिव

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिले भर में सोमवार को मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान में कुल 1,12,622 महिलाओं की जांच की गई।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान 829 महिलाएं संभावित ब्रेस्ट कैंसर से पॉजिटिव पाई गईं। इन्हें आगे की विशेष जांच और उपचार हेतु उच्च चिकित्सा संस्थान में संदर्भित किया गया है।


विधायक ने किया शुभारंभ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर में आयोजित शिविर का शुभारंभ रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने किया। उन्होंने कहा – “महिलाएं हमारे परिवार की धुरी हैं। 30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं में कैंसर की जांच अवश्य करानी चाहिए। समय पर पहचान होने से बड़ी समस्याओं से बचा जा सकता है।”

सीएमओ डॉ. चौधरी ने बताया कि इस अभियान में आईसीडीएस विभाग, शिक्षा विभाग, एनआरएलएम, पंचायत राज विभाग व ग्राम्य विकास विभाग सहित कई अन्य विभागों का सहयोग मिला।

स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता

मिशन शक्ति 5.0 नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन के तहत आयोजित इस मेगा शिविर में महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग, गैर-संचारी रोग, टीबी रोग की जांच, निवारक व उपचारात्मक सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।
शिविर का आयोजन सभी जिला स्तरीय चिकित्सालयों, शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर किया गया।
इस अवसर पर विश्व हृदय दिवस के मौके पर लोगों को हृदय संबंधी बीमारियों से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक भी किया गया।