एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट लगातार 7वें साल टॉप-10 में, सीटी स्कैन छात्र निखिल गुप्ता ने मारी बाज़ी
एपेक्स हॉस्पिटल की संरक्षता में संचालित संस्थान ने एक बार फिर यूपी में टॉप-7 पैरामेडिकल संस्थानों में बनाई जगह, 93% अंक लाकर निखिल गुप्ता बने प्रेरणा।
Jul 18, 2025, 21:35 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर।
एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह के संरक्षण में वर्ष 2016 से संचालित एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट ने एक बार फिर अपनी गुणवत्ता और निरंतर सफलता का प्रमाण दिया है। उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा मान्यता प्राप्त इस संस्थान को वर्ष 2025 में भी राज्य के सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है।
इस वर्ष संस्थान के CT स्कैन डिप्लोमा के छात्र निखिल गुप्ता ने 93% अंक अर्जित कर संस्थान को गौरवान्वित किया। इसके अतिरिक्त अन्य सभी छात्रों का भी 100% परीक्षा परिणाम रहा, जो संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशिक्षण व्यवस्था को दर्शाता है।
संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. अवनीश सिंह ने बताया कि “एपेक्स पैरामेडिकल कॉलेज में अनुभवी फैकल्टी के द्वारा नियमित रूप से थियोरी कक्षाएं संचालित होती हैं। साथ ही, संस्थान से संबद्ध एपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में छात्रों को प्रतिदिन प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है। यही कारण है कि छात्र व्यवहारिक और तकनीकी रूप से अत्यंत सशक्त होकर निकलते हैं।”
संस्थान में क्रिटिकल केयर एनेस्थेसिया, रेडियोथेरेपी, कार्डियोलॉजी, डायलिसिस, मेडिकल लैब, इमरजेंसी ट्रॉमा, सीटी स्कैन, एमआरआई, एक्सरे और ओटी टेक्नीशियन जैसे महत्वपूर्ण डिप्लोमा कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षण और प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट की इस उपलब्धि पर छात्रों, अभिभावकों एवं शहरवासियों में गर्व की लहर है। संस्थान भविष्य में भी चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट तकनीकी मानव संसाधन तैयार करने की दिशा में अग्रसर है।