{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Apex Hospital में धूमधाम से मना राष्ट्रीय एनेस्थेसिया और ओटी टेक्नीशियन डे, रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

 

वाराणसी, भदैनी मिरर: एपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में शनिवार को राष्ट्रीय एनेस्थेसिया क्रिटिकल केयर एवं ओटी टेक्नीशियन डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों और विशेषज्ञों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ सर्जन प्रो. डॉ. आनंद कुमार और एनेस्थेसिया विभागाध्यक्ष डॉ. एस.पी. सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद ओटी टेक्नीशियन छात्रा अंशु गोस्वामी ने इस वर्ष की थीम “शिक्षा, नवाचार और प्रगति: एनेस्थेसिया और ओटी टेक्नोलॉजी के भविष्य को आकार देते हुए” पर प्रभावशाली पावर पॉइंट प्रस्तुति दी। उन्होंने ऑपरेशन थिएटर में टेक्नीशियनों की भूमिका, जिम्मेदारियों और उनकी तकनीकी दक्षता की विस्तृत जानकारी दी।

छात्रों की प्रस्तुति ने बटोरी सराहना


कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग स्किट के माध्यम से लैप्रोस्कोपी सर्जरी में टेक्नीशियनों के योगदान को रोचक और प्रेरणादायक ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित जनों ने खूब सराहा।

केक काट कर मनाया गया उत्सव


कार्यक्रम के अंत में एपेक्स हॉस्पिटल की ट्रांसप्लांट, सुपर स्पेशलिटी और मेडिकल-सर्जिकल ओटी टीमों ने डीएमएस एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपमा सिंह, एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक सिंह और रेजीडेंट डॉक्टर्स डॉ. अपूर्व, डॉ. हीत और डॉ. किशोरी के साथ मिलकर केक काटा और जश्न मनाया।

तकनीकी दक्षता और निरंतर शिक्षा पर दिया गया जोर


एपेक्स ग्रुप के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “यह दिवस तकनीकी दक्षता और सतत शिक्षा के महत्व को रेखांकित करता है। ऐसे आयोजन हमें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं और मेडिकल टेक्नोलॉजी क्षेत्र में नवाचार की प्रेरणा देते हैं।”