{"vars":{"id": "125128:4947"}}

IMS के प्रोफेसर बिक्रम कुमार गुप्ता बने टेली-आईसीयू सर्विसेज के प्रोफेसर इंचार्ज

प्रोफेसर बिक्रम कुमार गुप्ता को टेलीमेडिसिन सेंटर में ईस्टर्न रीजन के टेली-आईसीयू संचालन की जिम्मेदारी सौंपा गया

 

वाराणसी,भदैनी मिरर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS) ने  एनेस्थेसियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर बिक्रम कुमार गुप्ता को टेली-आईसीयू सेवाओं के प्रोफेसर इंचार्ज के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति ईस्टर्न रीजनल रिसोर्स सेंटर, टेलीमेडिसिन सेंटर के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से लागू होगी और अगले आदेश तक जारी रहेगी।

इस महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा डायरेक्टर एस. एन. संखवार ने की है। प्रोफेसर गुप्ता की नई जिम्मेदारी के तहत वे ईस्टर्न रीजन में टेली-आईसीयू सेवाओं के संचालन, निगरानी और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे।

IMS के अधिकारियों ने बताया कि टेली-आईसीयू सेवाएं मरीजों को दूरदराज़ के क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता की इंटेंसिव केयर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं। प्रोफेसर गुप्ता की नियुक्ति से इन सेवाओं के प्रबंधन और विस्तार में और मजबूती आएगी।

प्रोफेसर गुप्ता ने इससे पहले एनेस्थेसियोलॉजी विभाग में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स और शोध कार्यों का नेतृत्व किया है। उनका अनुभव टेली-आईसीयू सेवाओं को प्रभावी बनाने और मरीजों के लिए बेहतर हेल्थकेयर अनुभव सुनिश्चित करने में सहायक होगा।

IMS प्रशासन ने इस नियुक्ति को संस्थान और क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।