{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी में पेट व लिवर रोगों के लिए हाई-डेफिनिशन एंडोस्कोपी टावर की शुरुआत

पूर्वांचल के मरीजों को मिलेगा बिना चीर-फाड़ के पेट, लिवर और पाचनतंत्र की बीमारियों का सटीक इलाज; कैंसर समेत जटिल रोगों की जांच और उपचार अब वाराणसी में

 

वाराणसी (वि)। एपेक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वाराणसी ने पेट और लिवर संबंधित बीमारियों के लिए अत्याधुनिक फ्यूजीफिल्म हाई-डेफिनिशन एंडोस्कोपी टावर का शुभारंभ किया है। इसका उद्घाटन गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. एसएस परिहार और डॉ. अभिषेक वर्मा ने ऊपरी पाचनतंत्र की सफल एंडोस्कोपी प्रक्रिया के साथ किया।

एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस के सिंह ने गेस्ट्रो टीम को बधाई देते हुए बताया कि इस तकनीक से पूर्वांचल के मरीजों को अब मेट्रो शहरों जैसे अत्याधुनिक इलाज की सुविधा यहीं वाराणसी में मिलेगी।

नई एंडोस्कोपी तकनीक से मिलने वाले लाभ:

  •  पेट, लिवर और अग्न्याशय की बीमारियों की सटीक पहचान
  • बिना चीर-फाड़ के एडवांस्ड एंडोस्कोपिक बायोप्सी
  • पेट और भोजन नली की गांठें व शुरुआती कैंसर का इलाज
  • निगलने में दिक्कत या पेट का रास्ता बंद होने पर नया रास्ता बनाना
  • पैंक्रियास में जमा मवाद व मृत ऊतक को सुरक्षित तरीके से निकालना
  • अग्न्याशय की सूजन में बनी थैली को बाहर निकालना
  • बच्चों में पेट दर्द, उल्टी, पाचन रोग या निगली हुई वस्तुओं का इलाज

इस तकनीक के जरिए मरीजों को जल्दी राहत, कम दर्द और तेज रिकवरी का फायदा मिलेगा। एपेक्स हॉस्पिटल ने दावा किया है कि अब वाराणसी और आसपास के इलाकों के मरीजों को इन बीमारियों के लिए दिल्ली या मुंबई जाने की जरूरत नहीं होगी।