{"vars":{"id": "125128:4947"}}

एपेक्स कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा संकल्प गोष्ठी का भव्य आयोजन

स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती पर युवाओं को आत्मबल, राष्ट्रनिर्माण और सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित किया गया
 

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के अवसर पर एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग, फिजियोथेरेपी एवं पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट ने राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत युवा संकल्प गोष्ठी का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम चेयरमैन प्रो. डॉ. एसके सिंह की संरक्षता में एपेक्स हॉस्पिटल प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल और राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित करना था। इस मौके पर मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित डॉ. बाला लखेन्द्र, एसोसिएट प्रोफेसर, जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग, बीएचयू, ने अपने ओजस्वी और प्रेरणादायक संबोधन में युवाओं को सशक्त आचरण अपनाने की सलाह दी। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों और दर्शन को युवाओं के जीवन से जोड़ते हुए संदेश दिया -"उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको मत"।

कॉलेज प्रशासक प्रो. गौरव सिंह ने संकल्प गोष्ठी का संचालन किया। इस दौरान फिजियोथेरेपी प्राचार्य डॉ. पुनीत जायसवाल, पैरामेडिकल फैकल्टी निकिता मिश्रा और छात्रा सुभांशी ने अपने प्रेरक वक्तव्यों से विद्यार्थियों को आत्मविकास, सेवा, समर्पण और सकारात्मक सोच को जीवन का आधार बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को यह संदेश दिया गया कि राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी न केवल व्यक्तिगत विकास बल्कि समाज और देश की उन्नति के लिए भी महत्वपूर्ण है।