{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: वरिष्ठ चिकित्सकों ने दी डायबिटीज, बीपी व नेत्र रोगों पर महत्वपूर्ण चिकित्सा सलाह

री-लाइफ केयर हॉस्पिटल ने सरायडंगरी क्षेत्र में लगाया स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों लोगों ने उठाया परामर्श व जांच का लाभ

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। डाफी स्थित री-लाइफ केयर हॉस्पिटल की ओर से सरायडंगरी, विकास खंड विद्यापीठ में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों लोगों ने निशुल्क जांच, परामर्श और दवा वितरण का लाभ उठाया।
स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लगाए गए इस शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों ने नेत्र रोग, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर सहित कई प्रमुख स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि 40 वर्ष की आयु के बाद नियमित स्वास्थ्य जांच अत्यंत जरूरी हो जाती है, जिससे गंभीर बीमारियों की पहचान समय रहते हो सके।
नेत्र विभाग की ओर से शिविर में मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और कालापानी जैसे रोगों पर विशेष चर्चा की गई। लोगों को इन रोगों के शुरुआती लक्षण, बचाव और उपचार पद्धति के बारे में विस्तार से समझाया गया। वहीं, डायबिटीज और उच्च रक्तचाप (बीपी) के जीवन पर पड़ने वाले दीर्घकालिक दुष्प्रभावों पर भी चिकित्सकों ने विस्तृत जानकारी दी।
शिविर के दौरान आयुष्मान भारत योजना से जुड़े लाभों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड के महत्व और इसके तहत मिलने वाली चिकित्सा सुविधा की जानकारी साझा की गई।