{"vars":{"id": "125128:4947"}}

एपेक्स फिजियोथेरेपी कॉलेज की डॉ. पूजा सिंह गोल्ड मेडल से सम्मानित, अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी में टॉप
 

एमपीटी 2022 बैच में स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञता में प्रथम स्थान, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया सम्मानित
 

 

वाराणसी,भदैनी मिरर।  एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी की प्रतिभाशाली छात्रा डॉ. पूजा सिंह चंदेल ने एक बार फिर पूर्वांचल और वाराणसी का नाम रोशन किया है। एमपीटी 2022 बैच में स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञता (Obstetrics & Gynecology Specialty) में टॉप करने पर उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के प्रथम दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. संजीव मिश्रा और उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।
डॉ. पूजा की इस उपलब्धि ने न केवल एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी को बल्कि पूरे वाराणसी जनपद को गर्वान्वित किया है। यह सफलता उनकी मेहनत, लगन और संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिणाम है।

कॉलेज के चेयरमैन प्रो. डॉ. एसके सिंह ने प्रबंधन, संकाय और सहपाठियों की ओर से उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पूजा की यह उपलब्धि आने वाले छात्रों को प्रेरित करेगी। इस उपलब्धि ने पूर्वांचल के सबसे पुराने एपेक्स फिजियोथेरेपी कॉलेज की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों पर पहुँचा दिया है।