वाराणसी में कोरोना की दस्तक, BHU के दो कर्मचारी संक्रमित
Updated: May 28, 2025, 11:43 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के आईएमएस विभाग के जूनियर डाक्टर सहित दो कर्मचारी कोरोना पाज़िटिव पाए गए है। इसकी पुष्टि जिला कोविड सर्विलांस के नोडल अफसर एस. एस. कन्नौजिया ने भदैनी मिरर से फोन पर बातचीत के दौरान की है।
जानकारी के अनुसार बीएचयू मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग के जूनियर रेजिडेंट और इसी विभाग के बीडीआरएल लैब के डाटा इंट्री आपरेटर कोरोना पाज़िटिव पाया गया है। बीएचयू अस्पताल के दो कर्मचारियों के कोरोना पाज़िटिव पाये जाने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि कि दोनों करोना पाज़िटिव कर्मचारियों का इलाज चल रहा है और इनको आइसोलेशन में रखा गया है।
इसके साथ ही बीएचयू में आने वाले मरीजों और चिकित्सकों को सतर्कता और सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।