प्रांतीय वृहद रक्तदान महायज्ञ में एपेक्स हॉस्पिटल ब्लड सेंटर की सहभागिता, 71 रक्तवीरों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित रक्तदान महायज्ञ में एपेक्स हॉस्पिटल कंपोनेंट ब्लड सेंटर ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका, एक यूनिट रक्त से चार मरीजों को मिलने वाली जीवनदायिनी मदद पर दिया जोर।
वाराणसी। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा परमादरणीय माता देवी जी की जन्मशताब्दी के अवसर पर आयोजित प्रांतीय वृहद रक्तदान महायज्ञ में एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स हॉस्पिटल कंपोनेंट ब्लड सेंटर ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस महायज्ञ में कुल 71 रक्तवीरों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया।
इस आयोजन का नेतृत्व एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह ने किया। ब्लड डोनेशन शिविर का संचालन प्रबंधक राहुल राय के नेतृत्व में हुआ, जिसमें टेक्नीशियन टीम के उमेश, आशीष, विवेक, शीतल और विष्णु** का विशेष सहयोग रहा।
रक्तदान का महत्व और ब्लड कंपोनेंट तकनीक
विशेषज्ञों ने इस अवसर पर बताया कि ब्लड कंपोनेंट तकनीक के माध्यम से एक यूनिट रक्त से चार मरीजों का उपचार संभव है। यानी एक रक्तदाता चार लोगों की जिंदगी बचा सकता है। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि नियमित रक्तदान से रक्तदाता के स्वास्थ्य को भी लाभ मिलता है।
सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की दिशा में कदम
एपेक्स हॉस्पिटल कंपोनेंट ब्लड सेंटर समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होकर न केवल जनजागरूकता फैलाता है, बल्कि समाज के प्रति अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी करता है। इस रक्तदान महायज्ञ में उनकी भूमिका ने यह संदेश दिया कि जीवनदान से बढ़कर कोई सेवा नहीं।