एपेक्स हॉस्पिटल में ‘स्वतंत्रता का सम्मान’ थीम पर मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
ध्वजारोहण, तिरंगा रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वतंत्रता के सम्मान का संदेश
वाराणसी। एपेक्स हॉस्पिटल प्रांगण में 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन इस वर्ष ‘स्वतंत्रता का सम्मान’ थीम पर भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सहायक कमांडेंट, बीएसएफ गोविन्द सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह, निदेशक डॉ. स्वरूप पटेल, डॉ. अंकिता पटेल, प्रो. आनंद कुमार, डॉ. एस.पी. सिंह, डॉ. सौम्याश्री, डीन प्रो. सुनील मिस्त्री, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, पैरामेडिकल, डीएनबी, बीएएमएस, फार्मेसी कॉलेज के प्रधानाचार्य और फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।
सामूहिक राष्ट्रगान के बाद विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। फिजियोथेरेपी के छात्रों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शानदार प्रस्तुति दी। चिकित्सकों के बच्चों ओनिश पटेल और अवि मौर्या ने मनमोहक नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। छात्रों ने देशभक्ति से भरे गीत, भाषण, नृत्य और स्किट के माध्यम से स्वतंत्रता और देशभक्ति का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग कॉलेज के प्रशासक प्रो. गौरव सिंह ने किया, जबकि संयोजन पीआर हेड संजीव शर्मा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की स्वतंत्रता का सम्मान तभी संभव है जब हम नवीनतम तकनीक का उपयोग करके एक सशक्त, स्वावलंबी, स्वाभिमानी और विकसित भारत का निर्माण करें।
चेयरमैन डॉ. एस.के. सिंह ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आयोजित तिरंगा रैली, वाद-विवाद, क्विज, पोस्टर प्रतियोगिता और ‘विभाजन की विभीषिका’ सेमिनार की सराहना की। उन्होंने छात्रों और हेल्थ केयर वर्कर्स को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा और सेवा भाव से कार्य करने का आह्वान किया।