{"vars":{"id": "125128:4947"}}

‘Bha.Bha.Ba.’ Twitter Reviews: दिलीप की फिल्म को मिला दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स, फर्स्ट हाफ को कहा– “Pure Madness”

दिलीप की फिल्म ‘भा.भा.बा.’ सिनेमाघरों में रिलीज होते ही ट्विटर पर छाई; दर्शकों ने कहा– “नो लॉजिक, सिर्फ एंटरटेनमेंट”, सेकंड हाफ में मोहनलाल की एंट्री से उम्मीदें और बढ़ीं
 

 

मनोरंजन डेस्क। मलयालम अभिनेता दिलीप की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Bha.Bha.Ba.’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और सोशल मीडिया पर इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। शुरुआती ट्विटर रिव्यूज़ में दर्शकों ने फिल्म को बड़े पैमाने पर एंटरटेनमेंट से भरपूर बताया है। कई लोगों ने इसे दिलीप की जोरदार वापसी बताया है, वहीं फर्स्ट हाफ को लेकर प्रतिक्रियाएं बेहद पॉजिटिव हैं।

 फर्स्ट हाफ को ‘Pure Madness’ बताकर दर्शकों ने की तारीफ

ट्विटर पर अधिकतर रिव्यू एक ही बात कह रहे हैं— फिल्म का पहला हिस्सा बेमिसाल है। एक यूज़र ने लिखा— “#BhaBhaBa IS PURE MADNESS, Pre Interval No logic, Just MADNESS!!!!”

एक अन्य दर्शक ने ट्वीट करते हुए कहा- “#BhaBhaBa FIRST HALF - SUPERB ONE. After a long PEAK #DILEEP with peak energy & pure entertainer.”

लगातार मिल रही प्रतिक्रियाओं में ‘Madness’ शब्द बार-बार दोहराया जा रहा है, जिससे पता चलता है कि फिल्म का टोन बेहद एनर्जेटिक और मज़ेदार है।

 “नो लॉजिक, सिर्फ एंटरटेनमेंट” – दर्शक हुए खुश

कई दर्शकों ने साफ कहा कि फिल्म लॉजिक पर नहीं, बल्कि मसाला एंटरटेनमेंट पर आधारित है। लोगों ने थिएटर अनुभव की सराहना की। एक ट्वीट में लिखा
- “1st Half Theatre Blast!! Entertainment Pro Maxxx film!! A perfect theatre material film!”

दूसरे यूज़र ने कहा- “Till now entertainment pro max 1st half no logic only pure madness a complete #Dileep show.”

ट्विटर रिव्यूज़ के मुताबिक, यह फिल्म हंसी, मज़ा और दिलीप के मास एंटरटेनमेंट फैक्टर पर टिकी है।


रेफरेंसेस और स्पूफ सीक्वेंस बने आकर्षण

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म में मौजूद रेफरेंस और स्पूफ दृश्यों की हो रही है। एक दर्शक ने लिखा-  “Whole reference worked well including his own & Ghilli too!”

एक और रिव्यू में कहा गया-“No logic only madness… spoof reference… Retro song fight sequence vere level experience.”

फिल्म में रेट्रो गानों की धुन, स्पूफ और सेल्फ-मॉकरी दर्शकों को खूब भा रही है।

सेकंड हाफ में मोहनलाल की एंट्री को लेकर उत्साह

हालांकि फर्स्ट हाफ की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन अब दर्शकों की नजरें सेकंड हाफ पर टिकी हैं। ख़ासकर मोहनलाल की एंट्री को लेकर उत्साह बढ़ गया है। एक ट्वीट में कहा गया-  “The big factor ahead: #Mohanlal in the 2nd half.”

विजय रेफरेंसेस और आने वाले ट्विस्ट को लेकर भी दर्शकों में उत्साह है।

दिलीप की मजबूत वापसी मानी जा रही फिल्म

पहले ही रिव्यूज़ देखकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म दिलीप की मजबूत वापसी का संकेत देती है। ट्विटर प्रतिक्रियाओं के आधार पर माना जा रहा है कि ‘Bha.Bha.Ba.’ थिएटर में दर्शकों को पूरा मनोरंजन दे रही है।

फिल्म फिलहाल लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और सेकंड हाफ के बाद इसकी प्रतिक्रिया और भी साफ होगी।